Home Breaking News त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क!, नोएडा में 3 से 26 अप्रैल तक धारा 144 लागू
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सतर्क!, नोएडा में 3 से 26 अप्रैल तक धारा 144 लागू

Share
Share

अलविदा जुम्मा, ईद,रामनवमी व मतदान से पहले गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लगाई दी गई है। त्योहारों व चुनाव के मद्देनजर जिले में 26 अप्रैल 2024 तक धारा 144 लागू रहेगी।

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू किए जाने के संबंध में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हृदेश कठेरिया ने बताया कि नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिले में 26 अप्रैल 2024 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल को अलविदा जुम्मे की नमाज, 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ, 11 अप्रैल को इद-उल-फितर का त्योहार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेड़कर की जंयती, 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व के साथ विभिन्न परीक्षाएं तथा 26 अप्रैल 2024 को गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने है। इसको देखते हुए 26 अप्रैल तक पूरे जिले में धारा 144 लागू की गई है।

धारा-144 के नियम तोड़ने पर कड़ी कार्यवाही

गौतमबुद्ध में 26 अप्रैल 2024 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा- 144 लागू होने के बाद नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। धारा-144 में लागू होंगे यह नियम

1. कोई भी व्यक्ति पुलिस आयुक्त/ अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्तों की पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना, न तो 05 या इससे अधिक व्यक्तियों का किसी प्रकार का कोई जुलुस निकालेगा और न ही सार्वजनिक स्थान पर 05 या मुरासे अधिक व्यक्तियों का समूह मनाएंगा और न ही ऐसे किसी समूह में सम्मिलित होगा। शासन द्वारा अनुमन्य कार्यक्रमों में यथा आपश्यताता इरा नियम को शिथिल किया जा सकता है।

See also  दोबारा से दनादन एन्काउन्टर का दौर शुरु , मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली |

2- सरकारी दफ्तरों के ऊपर व आसपास एक कि०मी० परिधि में ड्रोन से शूटिंग करना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। अन्य स्थानों पर भी पुलिस आयुक्ता अपर पुलिस आयुक्त की अनुमति के बिना किसी प्रकार के ड्रोन कैमरे से शूटिंग / फोटोग्राफी नहीं की जाएगी।

3- किसी धार्मिक स्थल / सार्वजनिक स्थल / जूलूसों/ अन्य आयोजनों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि की तीव्रता के सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच, लखनऊ द्वारा रिट पिटीशन (पीआईएल) संख्याः 24381/2017 मोतीलाल यादव बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में पारित आदेश, दिनांक 20-12-2017 एवं ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 यशासंशोधित प्रावधानों के क्रम में रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 बजे तक ध्वनिविस्तारक यंत्र का प्रयोग अनुमन्य नहीं होगा। इसके साथ-साथ गृह विभाग उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि 40 से 75 डेसीबल, आवासीय इलाको में दिन में 55 डेसीबल एवं रात में 45 डेसीबल, औद्योगिक क्षेत्रों में दिन में 75 डेसीबल एवं रात में 70 डेसीबल, व्यावसायिक क्षेत्रों में दिन में 65 डेसीबल एवं रात में 55 डेसीबल, साइलेन्स जोन में दिन में 50 डेसीबल एवं रात में 40 डेसीबल से अधिक अनुमन्य नहीं होगी। अपरिहार्य स्थिति में अनुमति पुलिस आयुक्त अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्त जोन से लेती होगी। मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा/ चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर धार्मिक स्थल के परिसर तक सीमित रहेंगे।

4- सार्वजनिक स्थानों / मार्गों पर नमाज / पूजा अर्चना / जूलूस या अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगा। अपरिहार्य स्थिति में अनुमति पुलिस आयुक्त -अपर पुलिस आयुक्त/ पुलिस उपायुक्त जोन से लेनी होगी।

See also  उमेश पाल को मारी गई थीं 7 गोलियां, 6 हो गई थीं शरीर के पार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

5- कोई भी व्यक्ति विवादित स्थलों जहां प्रथा न रही हो पर पूजा, नमाज आदि अदा करने का न तो प्रयास करेगा और न ही किसी को प्रेरित करेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के धर्मग्रन्थों का अपमान नहीं करेगा। धार्मिक स्थानों, दीवारों आदि पर किसी प्रकार के धार्मिक झण्डे, बैनर, पोस्टर आदि नहीं लगाएगा, न ही इस कार्य में किसी को सहयोग प्रदान करेगा।

6- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थलो / जुलूस के मार्गों पर तथा धार्मिक मजमों के समय धार्मिक स्थलों के निकट सुअर, कुत्ते आदि छुट्टा जानवरों को विचरण नही करायेगा और न ही ऐसा करने के लिए किसी का सहयोग करेगा, जिससे किसी व्यक्ति समुदाय की भावना आहत हो।

7- धार्मिक संस्थाओं एवं धार्मिक स्थानों पर कोविड- 19 की वर्तमान में प्रचलित गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

8- कोई भी व्यक्ति कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की सीमा के अंदर लाठी, डंडा (अंधे व अपाहिज व्यक्तियों तथा सिख धर्म द्वारा रखे जाने वाले कृपाण को छोड़कर), तेज धार वाले चाकू तथा नुकीले शरण जैसे
[3:57 PM, 4/3/2024] Arvind: तलवार, बर्डी, गुप्तियां, कटार, फरसा, संगीन, त्रिशूल अथवा अग्नेयास्त्र, ज्वलनशील पदार्थ, घातक हथियार आदि लेकर नहीं चलेगा और न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करेगा। कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के संपूर्ण क्षेत्र के समस्त सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में कोई भी शस्त्र लाईसेंसी अग्नेयास्य सहित कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। यदि किसी व्यक्ति के पास सरकारी गनर सुविधा उपलब्ध है तो वे अपने सुरक्षा कर्मियों को कार्यालय के अन्दर नहीं ले जायेंगे। ड्यूटीरत पुलिस कर्मी/ अर्द्ध सैनिक बल पर ये प्रतिबन्ध लागू नहीं होंगे।

See also  अवैध गांजा/स्मेक को पुडिओ में पैकिंग कर बेचने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, महिला सरगना समेत गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार लाखों रुपये का गांजा और स्मेक बरामद ...

9- शादी/ बारात य-अन्त्य अवसरों पर किसी भी व्यक्ति द्वारा शस्त्र का शौकिया प्रयोग / हर्ष फायरिंग नहीं की जायेगी।

10- कोई भी व्यक्ति जनसामान्य को गुमराह या तनाव या वैमनस्य पैदा करने वाले ऐसे किसी प्रकार के ऑडियो / वीडियो कैसेट एवं सी०डी० को न तो बेचेगा और न बजायेगा और न भौतिक रूप से अथवा वर्चुअल रूप में प्रदर्शित करेगा। इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मौखिक या लिखित, इलैक्ट्रानिक या सोशल मीडिया के माध्यस से गलत सूचना घाऐसी अफवाहे नहीं फैलाएगा, जिससे शांति भंग की आशंका हो।

11- कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर शराब / मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेगा।

12- कोई भी व्यक्ति ड्‌यूटीरत पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण नगर निगम / स्वास्थ्य विभाग / सफाई कर्मी के साथ अभद्रता अथवा मार्पीट करता है तो उसके विरुद्ध विधिपूर्ण कार्यवाही की जाएगी।

13- कोई व्यक्ति किसी खुले स्थान पर अथवा मकानों की छतों पर ईंट पत्थर, सोड़ा बाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ अथवा कोई विस्फोटक सामग्री जमा नहीं करेगा और न ही रखेगा, जिसका प्रयोग आतंक उत्पन्न करने अथवा किसी हिंसात्मक गतिविधियों में किया जा सके।

14- कोविड-19 प्रोटोकाल के बिना सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार की गतिविधि अनुमन्य नहीं होगी। रेस्टोरेन्ट होटल व ‘फूड ज्वाइंट्स एवं सिनेमा हॉल अपनी क्षमता के साथ कोविड-19 की वर्तमान में प्रचलित गाइडलाइन के अनुसार संचालित होंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...