Home Breaking News दिल्ली NCR समेत 5 राज्यों में वारदात करने वाले 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली NCR समेत 5 राज्यों में वारदात करने वाले 2 शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, भाटी माइंस, छतरपुर में मेवाती लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों दिल्ली-एनसीआर समेत पांच राज्यों में एटीएम तोड़ने व उखाड़ने के 12 से अधिक मामलों में वांछित थे। डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम वकील उर्फ शकील और आबिद हुसैन है। मुठभेड़ में वकील के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

चोरी की बाइक बरामद

दोनों के पास से दो पिस्टल, छह कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। आबिद हुसैन नूंह व वकील पलवल, हरियाणा का रहने वाला है। एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार व करमवीर सिंह के नेतृत्व में एसआइ राजेश कुमार की टीम ने शनिवार शाम दोनों को दबोच लिया।

पुलिस पार्टी पर की फायरिंग

शनिवार की शाम पुलिस टीम ने जब भाटी माइंस में दोनों को घेर लिया, तब बदमाशों ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी। वकील ने पुलिस टीम पर दो गोलियां चलाईं। आबिद हुसैन की पिस्टल में तकनीकी खराबी के कारण फायर नहीं हो सका। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में दो राउंड गोलियां चलाई। वकील के दाहिने पैर में एक गोली लगी।

एटीएम तोड़ने में था माहिर

वकील ने बताया कि उसने पिछले 10 साल में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र में 12 एटीएम तोड़ने व उखाड़ने की वारदात कीं। 2019 में स्पेशल सेल ने हथियार तस्करी के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया था। 2020 में उस मामले में जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था और तब से वह किसी भी लंबित मुकदमे के मामले में अदालतों में उपस्थित नहीं हो रहा था। उक्त मामलों में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। वकील पर मध्य प्रदेश पुलिस से एक लाख रुपये का इनाम था।

See also  फरहान अख्तर की 'डॉन 3' को मिल गया विलेन, रणवीर सिंह को बड़े पर्दे पर कांटे की टक्कर देगा ये एक्टर!
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...