Home Breaking News पुलिस ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया, 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी बरामद
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पुलिस ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया, 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी बरामद

Share
Share

द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम ने द्वारका इलाके से लाखों के गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी चोरी के आरोप में एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान, सोनू राय उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है और इसके कब्जे से 60 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तारी के बाद 3 मामले खुले

डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन के अनुसार आरोपी पर पहले से डाबड़ी थाने में सेंधमारी, चोरी और वाहन चोरी जैसे 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ थाने के 3 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. इसके कब्जे से सोने का 1 नेकलेस, 2 चेन, 3 रिंग, 3 जोड़ी इयररिंग, चांदी का 1 कमरबंध, 4 जोड़ी पायल, 5 जोड़ी बिछुआ, 13 इम्पोर्टेड कलाई घड़ियां, 2 मोबाइल फोन और चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

कोर्ट में आज दाखिल होगी 500 पन्नों की चार्जशीट, SIT ने इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल

डीसीपी ने बताया कि जिले में चोरियों और सेंधमारियों की वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल-बेल सेल की पुलिस को ऐसे अपराधों में शामिल आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप कुमार, एएसआई सुरेंदर, राजेश और अन्य की टीम का गठन किया गया था.

आभूषणों को बेचने की मिली थी सूचना

पुलिस टीम ने घटनास्थलों की जांच और सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया और ऐसे वारदातों में शामिल रहे अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को 17 दिसम्बंर को गुप्त सूत्रों से द्वारका इलाके में सक्रिय और कई चोरियों में शामिल रहे एक सेंधमार के बारे में सूचना मिली, जो चोरी की मोटरसाइकिल से चुराए गए आभूषणों को बेचने की नीयत से आने वाला था.

See also  Aaj Ka Panchang, 14 June 2024: आज ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोचा

पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया. उसकी पहचान, सोनू राय उर्फ सोनू के रूप में हुई. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि दिन के समय वो इलाके में घूम कर अपार्टमेंट या सोसाइटी में घुसने के रास्तों की तलाश करता है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के भी पता लगाता है. उसने अपने दो साथियों शंकर और कपिल के साथ मिल कर द्वारका सेक्टर 05 के जवाहर अपार्टमेंट्स में सेंधमारी की दो वारदातों को अंजाम दिया था. उसने बताया कि घरों में चोरी कर उन्होंने कई सामानों को चुराया था. अब पुलिस उसे गिरफ्तार करके आगे की जांच में जुट कर उसके साथियों की तलाश में लग गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...