Home Breaking News साधु के भेष में छुपा था गुंडा एक्ट का अपराधी, पुलिस ने 32 साल बाद किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

साधु के भेष में छुपा था गुंडा एक्ट का अपराधी, पुलिस ने 32 साल बाद किया गिरफ्तार

Share
Share

आपने अक्सर सुना होगा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता. अपराधी चाहे कितना भी शातिर हो, कभी ना कभी अपने अपराधों का हिसाब चुकाने के लिए मजबूर हो ही जाता है. पुलिस को भले ही अपराधी को पकड़ने में देर हो जाए लेकिन आखिरकार सफल हो ही जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली के जलालाबाद में देखने को मिला. यहां एक शातिर अपराधी की तलाश 32 साल बाद पूरी हुई.

पुलिस को 1992 में हुए एक वारदात को लेकर आरोपी की तलाश थी. 32 साल तक अपराधी ने पुलिस को चकमा दिया. पुलिस ने अपराधी की तलाश में जमीन-आसमान एक कर दिए थे. लेकिन अपराधी का कोई पता नहीं चल पाया. अब जाकर पुलिस के हाथ सफलता मिली है. जब पुलिस अपराधी को पकड़ने गई तो खुद भी हैरान रह गई. अपराधी ने पुलिस को चकमा देने के लिए साधु कला रुप धारण कर रखा था. ऐसा वो आज से नहीं, पिछले 32 साल से कर रहा था.

पाप मिटाने की कोशिश

पुलिस अधीक्षक के ऑर्डर के बाद इलाके में अपराधियों के धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत एसपी ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी की पहचान रामाधार उर्फ़ धरुआ कजंड के रुप में हुई. आरोपी जलालाबाद का ही रहने वाला है. उसने 1992 में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद से वो फरार है. पुलिस को लगातार उसकी तलाश थी. अब जाकर पुलिस के हाथ सफलता लगी है.

See also  कोरोना महामारी के समय बीमार पड़ने से बचना है तो घर पर जरूर बनाएं ये ड्रिंक्स

बनकर घूम रहा था साधु

पुलिस ने बताया कि 1992 में लूट के बाद आरोपी ने साधु का भेष धर लिया था. इतने साल में उसने अपने कई भक्त भी बना लिए थे. लोग बाबा मानकर दूर-दूर से उसके पास आते थे. लेकिन हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि ये बाबा कोई और नहीं बल्कि वॉन्टेड अपराधी है. इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी और उस साधु के ही भेष में गिरफ्तार कर लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...