Home Breaking News नोएडा: पत्नी की हत्या के आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा: पत्नी की हत्या के आरोपी पति और सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

यूपी के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय में बीते दिनों एक कत्ल से सनसनी फैल गई थी. यहां छह मई को विश्वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिला था. गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में एम ब्लाक के ऊपर बने सीमेन्टड वाटर टैंक में ये शव मिला था. सूचना पर कार्रवाई करते हुये थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

अब पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को शुरुआती जांच और पड़ोसियों से पूछताछ में यह बात पता चली की महिला की ये शव किसी कौशल नाम की महिला का है. कौशल कपिल की पत्नी थी और दनियागंज गांव की रहने वाली थी. लेकिन, जांच में पता चला की कपिल की पत्नी कौशल तो अपने घर पर मौजूद है. कौशल ने बताया कि वह कपिल से झगडे़ और पारिवारिक कलह के चलते करीब एक साल से कपिल से अलग अपने मायके में रह रही है.

मृतका की हुई पहचान

महिला ने बताया की कपिल ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है और उसी के साथ रहता है. इस पर पुलिस ने सीमेंटड वॉटर टैंक से बरामद अज्ञात महिला को पहचानने के लिए बहुत प्रयास किये. इसके बाद मृतका की पहचान पूनम यादव के रुप में हुई जो साल 2015 से कपिल के साथ रह रही थी. ये दोनों पति-पत्नी थे.

मृतका के परिजनों को दी गई सूचना

पहचान के बाद मृतका के परिजनों को सूचना दी गयी जिन्होंने आकर मृतका की पहचान कर ली और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया. मृतका पूनम यादव, कपिल और उसकी मां सुमित्रा के साथ गौतमबुद्ध युनिवर्सिटी के एम ब्लाक के एफ-53 में रहती थी. 5 मई की रात में पूनम का कपिल और उसकी मां सुमित्रा से झगड़ा हो गया था.

See also  आज पेश होगा 79 हजार करोड़ का बजट, महिलाओं-युवाओं के लिए खुल सकता है पिटारा

सास और पति ने मिलकर की हत्या

उस झगडे़ के दौरान कपिल ने अपनी दूसरी पत्नी पूनम को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और गला पकड़ कर सिर को जमीन पर पटक दिया. कपिल की मां सुमित्रा ने पूनम के पैर पकड़ रखे थे. पूनम की मौत हो जाने के बाद दोनों पूनम के शव को छिपाने के लिए शव को तीसरी मंजिल तक लेकर गए और पानी के टैंक में छिपाकर फरार हो गये. दोनों आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...