Home Breaking News बस्ती में सपा नेता धीरसेन निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया है रेप का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बस्ती में सपा नेता धीरसेन निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया है रेप का आरोप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बस्ती में रेप के मामले में एक सपा नेता की गिरफ्तारी हुई है. रेप के आरोप में फरार चल रहे नगर पंचायत रुधौली के अध्यक्ष धीरसेन निषाद को पुलिस ने छावनी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. नगर पंचायत रुधौली में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने सपा नेता पर रेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि सपा नेता के खिलाफ दूसरी बलात्कार की एफआईआर दर्ज हुई थी.

धीरसेन निषाद पर आरोप है कि वह नौकरी के नाम पर महिलाओं और लड़कियों का यौन उत्पीड़न करता है. उसके खिलाफ दो शिकायत रूधौली थाने में दर्ज हो चुकी है. आरोप है कि एक लड़की की सपा नेता ने हत्या तक करवा दी, जिसकी जांच अभी चल रही है. वहीं अब नगर पंचायत में काम करने वाली महिला ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर रेप करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस दोनों मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Aaj Ka Panchang 1 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

महिलाओं का देता था नौकरी का झांसा

बस्ती के एक सपा नेता पर लगातार महिलाओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगता रहा. दूसरी बार नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उन पर सिद्धार्थ नगर जनपद की एक लड़की की हत्या और रेप का मामला पहले से ही चल रहा है. ताजा मामला रुधौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से जुड़ा है. महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण, बलात्कार सहित अन्य मामले की शिकायत की.

See also  सीमा हैदर मामले में सचिन के दो रिश्तेदार पकड़े गए, चंद रुपयों के लालच में किया था ये गंदा काम

नौकरी दिलाने के नाम पर रेप

पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के युवक मायाराम पाठक के कहने पर वह नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली के पास गई थी. उसने कहा कि वह निश्चय ही तुमको नौकरी दिलवाएंगे. पीड़िता के साथ धीरसेन निषाद ने रेप किया. अब वह न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता का कहना है कि नौकरी मिलने के बाद भी सपा नेता ने उनका शारीरिक शोषण करना बंद नहीं किया. यहां तक की उसे कई बार गर्भपात भी करवाना पड़ा.

गैरइरादतन हत्या का केस भी दर्ज

बता दें कि नगर पंचायत रुधौली के अध्यक्ष धीरसेन निषाद के खिलाफ सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिड़ई थाने में एक युवती की गैर इरादतन हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. डिड़ई थानाक्षेत्र लेहड़ा उर्फ रामनगर निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी 23 वर्षीय बेटी रोशनी सात जून को रात नौ बजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए तिलौली से बनकोईया की तरफ जा रही थी. खुटहना चौराहे के पास बांसी की तरफ से आ रही एक चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी.

हादसे में घायल होने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी तिलौली में भर्ती कराया. पिता का आरोप है धीरसेन निषाद बेटी को जबरदस्ती सीएचसी से उठाकर रुधौली स्थित सावित्री हॉस्पिटल लेकर गया. जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि बेटी की हालत गंभीर है। बेटी को लेकर जब हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एक महिला ने शिकायत है कि धीरसेन निषाद ने उसका रेप किया है. महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. विवेचना के बाद आरोपी सपा नेता धीरसेन निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...