Home Breaking News युवक की तलाश में दबिश देने पहुंची पुलिस, दीवार कूदकर घर में घुसी तो मां और दो बहनों ने खाया जहर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवक की तलाश में दबिश देने पहुंची पुलिस, दीवार कूदकर घर में घुसी तो मां और दो बहनों ने खाया जहर

Share
Share

बागपत। बागपत पुलिस की लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है। मंगलवार को बाछौड़ गांव की घटना ने एक बार फिर बागपत पुलिस को कटघरे में ला दिया है। दरअसल, बाछौड़ गांव में एक युवती को बरामद करने गई पुलिस की सख्ती से परेशान होकर उनके सामने ही आरोपित युवक की मां और दो बहनों ने जहर निगल लिया। चिंताजनक हालत में तीनों को छपरौली सीएचसी से मेरठ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बड़ी बहन ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पुलिस बैकफुट पर है।

यह है मामला

लगभग सप्ताहभर पूर्व ही बागपत में ही एक दुष्कर्म के प्रयास के मामले में भी पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। बाछौड़ गांव की महिला ने तीन मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी बेटी गांव के ही प्रिंस के साथ लापता है। अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती को बरामद करने का प्रयास कर रही थी।

मंगलवार की देर शाम घर पहुंची पुलिस

मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि प्रिंस युवती को लेकर अपने घर आया हुआ है। पुलिस आरोपित युवक के घर पहुंची, तो दरवाजे पर ताला मिला। घर के अंदर से बातचीत की आवाज आ रही थी। इस पर पुलिस पड़ोस के मकान की छत के रास्ते घर के अंदर पहुंची। घर में युवक की मां अनुराधा, बहन स्वाति और प्रीति मौजूद थी। पुलिस ने युवक और युवती के बारे में जानकारी चाही, तो तीनों ने दोनों के बारे में जानकारी होने से मना करते हुए कहा कि वह यहां नहीं आए हैं।

See also  सभी किसानों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए क्या है ये नई स्कीम और कैसे करें आवेदन?

पुलिस को घर से बाहर नहीं जाने पर दी थी जहर खाने की चेतावनी

बताते हैं कि महिला ने पुलिसकर्मियों को घर से बाहर चले जाने को कहा। यह भी कहा कि यदि वे घर से बाहर नहीं गए, तो तीनों जहर खा लेंगी। यह जद्दोजहद चल रही थी इसी बीच महिला और उसकी दोनों बेटियों ने जहर निगल लिया। यह देख पुलिस अवाक रह गई। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर तीनों को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से तीनों को बड़ौत के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने तीनों को चिंताजनक हालत में मेरठ रेफर किया, जहां प्रीति ने दम तोड़ दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस युवक के घर से युवती को बरामद करने गई थी, लेकिन इसी बीच युवक की मां और दो बहनों ने जहर निगल लिया था। इसमें प्राथमिक तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...