Home Breaking News मथुरा : गोवर्द्धन में श्रद्धालु परिवार से पुलिस ने की मारपीट, आरोपी दारोगा निलंबित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मथुरा : गोवर्द्धन में श्रद्धालु परिवार से पुलिस ने की मारपीट, आरोपी दारोगा निलंबित

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिर में दर्शन करने गए पश्चिम बंगाल के एक शख्स और उसके परिवार पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.  पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने कहा कि कथित घटना रविवार शाम को हुई है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले राजेश कुमार पांडे अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए थे.

राजेश कुमार कथित तौर पर अपनी कार को गोवर्धन में प्रतिबंधित क्षेत्र से ले जाना चाहते थे, जबकि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का हवाला देते हुए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

यूट्यूबर के पिता ने भी लगाया मारपीट का आरोप

इस बीच जब स्थानीय यूट्यूबर दीपक शर्मा और गौरव कौशिक ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो सब इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर दीपक को धक्का देकर ऐसा करने से रोका और गौरव को हिरासत में ले लिया. दीपक के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने इस मामले की शिकायत एसपी (ग्रामीण) से की और आरोप लगाया कि उनके मोबाइल छीन लिए गए और सीसीटीवी कैमरे से मारपीट की फुटेज भी गायब कर दी गई है.

बहनों को बचाने गया बेटे को पुलिस ने पीटा

वहीं, राजेश कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर ने उनके और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार भी किया है. जब उनकी बेटियां प्राची और अर्चना ने इंस्पेक्टर को पकड़ लिया, तो उन दोनों को भी पीटा. राजेश कुमार ने आगे आरोप लगाया कि जब उनका बेटा अपनी बहनों को बचाने गया था, तो पुलिस ने उसको भी पीटा.

See also  अलाव की आग में हाथ ताप रहा मासूम अभी भी आईसीयू में, हालत में सुधार नहीं

‘मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश’

एसपी ने आगे बताया कि एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने प्रथम दृष्टया में पूरे प्रकरण के पीछे गोवर्धन थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार के व्यवहार को मूल कारण मानते हुए उन्हें रविवार देर रात निलंबित कर दिया. साथ ही डीएसपी आलोक सिंह को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...