Home Breaking News Meerut में चिता से शव को उठा लाई पुलिस, पत्नी ने आखिरी वक्त में की थी ये शिकायत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Meerut में चिता से शव को उठा लाई पुलिस, पत्नी ने आखिरी वक्त में की थी ये शिकायत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति की मौत पर जमकर हंगामा किया. पत्नी का आरोप था कि ससुराल वालों ने उसके पति को मार दिया और उसका अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर श्मशान घाट पहुंचकर चिता को जलने से रुकवा दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पत्नी की शिकायत पर अब पुलिस इस मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है.

दरअसल ये मामला मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है जहां विवेक नाम का शख्स स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करता था, उसकी पत्नी भावना पति से लड़ाई के बाद काफी दिनों से मायके में रह रही थी. रविवार को जब भावना को पता चला कि उसके पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसके परिजन अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

22 May 2023 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इस पर महिला ससुराल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. महिला ने पति के परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया जिसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस हरकत में आई और श्मशान घाट पहुंचकर विवेक के अंतिम संस्कार को रोक दिया. चिता से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

इस मामले में सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि भावना नाम की महिला ने सुबह लगभग 8:00 बजे आकर सूचना दी कि उसके पति की परिजनों ने हत्या कर दी है.

See also  Samsung के डिस्प्ले चीन की बजाय बनेंगे यूपी में, सरकार से मिलेगी 5,000 करोड़ रुपये मदद

इस सूचना पर तत्काल मेडिकल पुलिस जांच पड़ताल में पहुंची और पता चला है कि विवेक के परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट सूरजकुंड गए हैं. तत्काल पुलिस सूरजकुंड पहुंची और उसके अंतिम संस्कार को रोककर शव कब्जे में ले लिया. महिला की शिकायत पर अब पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...