Home Breaking News पुलिस ने फर्जी बैंक का किया भंडाफोड़, यूपी के 8 जिलों में मिली 38 शाखाएं….17 करोड़ रुपए का टर्नओवर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस ने फर्जी बैंक का किया भंडाफोड़, यूपी के 8 जिलों में मिली 38 शाखाएं….17 करोड़ रुपए का टर्नओवर

Share
Share

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में फर्जी बैंक का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल, क्राइम ब्रांच और ज्ञानपुर थाने की टीम ने इस मामले में दो फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर सहित अन्य को अरेस्ट किया है. साथ ही फर्जी कागज़ात, कंप्यूटर और लाखों रुपए कैश की भी बरामदगी की है. पुलिस के मुताबिक, यूपी में इस फर्जी बैंक ने अपनी कई शाखाएं खोल रखी थीं. इस बैंक का लगभग 17 करोड़ रुपए का टर्नओवर था.

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के मुताबिक, फर्जी बैंक की भदोही सहित वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़ व गाजीपुर में अलग-अलग जगहों पर 38 शाखाएं चल रही थीं. इस बैंक ने काफी संख्या में अपने कस्टमर भी बना लिए थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों को फ्रिज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही बैंक ने अबतक कितना पैसा अर्जित किया है, पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है.

महीनों से BSMJ नाम से एक फर्जी बैंक चल रहा था

ये मामला भदोही के ज्ञानपुर का है. यहां पर बीते महीनों से BSMJ नाम से एक फर्जी बैंक चल रहा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बैंक लोगों से लुभावने वादे कर उनका पैसा जमा करा लेता. बैंक के कर्मचारी कहते कि उनका पैसा कम समय में दोगुना हो जाएगा. पुलिस के अनुसार इनका फंडा यह था कि जब इनके बैंक में काफी पैसा जमा हो जाते तो ये बैंक को बंद कर देते और वहां से फरार हो जाते.

विश्व के बड़े नेताओं के साथ हिरोशिमा पीस स्मारक पर परमाणु हमले में मारे गए लोगों को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भोले भाले लोगों का अपना निशाना बनाते

See also  उत्तराखंड में अगले चार दिन यलो अलर्ट जारी, जानिए पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, फर्जी बैंक के कर्मचारी भोले भाले लोगों का अपना निशाना बनाते थे. इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने साइबर और क्राइम ब्रांच की टीम को मामले की जांच का आदेश दिया था. अनिल कुमार के मुताबिक, भदोही में लगातार दर्जनों फर्जीवाड़े की शिकायतें मिली थीं.इसके बाद 19 मई को ये कार्रवाई की गई.

बीएसएमजे क्वासी बैंक/निधि के नाम से शहर में आरोपी बैंक चला रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 3 चार पहिया वाहन, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल और 36 हजार नकद की बरामदगी की है. वहीं मौके से 9 सीपीयू, 12 मॉनिटर, 6 माउस, 2 प्रिंटर, 5 कीबोर्ड, फर्जी 53 मोहर, 70 से अधिक रजिस्टर और 618 पासबुक की भी बरामदगी हुई है.

फर्जी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अरेस्ट

डॉ अनिल कुमार के मुताबिक, बैंक से बरामद हुए सभी सामान की अनुमानित कीमत लगभग 67 लाख 25 हजार रुपए . आरोपी लोगों को लोन भी देते थे. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें जौनपुर के हरिहरपुर थाना चंदवक निवासी मुरारी कुमार निषाद है. यह फर्जी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर है. वहीं, दूसरा आरोपी सोनभद्र के चूड़ी गली थाना ओबरा निवासी अशोक कुमार है. अशोक फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर था. पुलिस के अनुसार, एक और आरोपी को पकड़ा गया है, जो कि सोनभद्र का है. उसका नाम रमेश जायसवाल है. रमेश अपने आप को SBI बैंक का रिटायर्ड मैनेजर बताता था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...