नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये मिले। पुलिस ई-रिक्शा चालक और उसमें बैठे यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने की इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रात में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ई-रिक्शा आता दिखाई दिया। उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। उसके पास एक बैग भी था।
संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने पूछताछ की और बैग चेक किया तो देखा कि उसमें भारी-भरकम नगदी रखी हुई है। पूछने पर बताया कि यह 45 लाख रुपये हैं।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने ई-रिक्शा चालक और उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है। आशंका जताई जा रही है कि इस धनराशि के तार हवाला से तो नहीं जुड़े हैं।