Home Breaking News बरेली: पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को धर दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली: पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी दो बदमाशों को धर दबोचा

Share
Share

बरेली। बरेली में रात्रि गश्त के दौरान सीबीगंज पुलिस (CB Ganj Police) ने 25-25 हज़ार के इनामी दो बदमाशों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर (Gangstar) व पशु क्रूरता अधिनियम समेत तमाम मामले दर्ज है। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार नैन ने बताया कि वह मंगलवार रात रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मथुरापुर तिराहे के पास तिलियापुर के रहने वाले आरिफ व नवाब खड़े हैं और वहां से भागने की फिराक में है। दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को मथुरापुर के पास से दबोच लिया। सीबीगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक पकड़े गए आरोपित आरिफ पर अलग-अलग धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं इसके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई है, इसी तरह नवाब के खिलाफ दो गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम समेत तमाम मामले दर्ज है। पुलिस दोनों काे लंबे समय से तलाश रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।

See also  एलेक्स हेल्स : 'बिगड़ैल' यूथ से 'धमाकेदार' बैट्समैन बनने की ऐसी है कहानी
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...