Home Breaking News झांसी ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए दोस्त बन गया हत्यारा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

झांसी ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, इसलिए दोस्त बन गया हत्यारा

Share
Share

झांसी। झांसी के उन्नाव गेट क्षेत्र में श्मशान के पास निर्माणाधीन मकान में हुई अमित गुप्ता उर्फ लाला की गला रेत कर हत्या के मामले में उसके करीबी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोस्त ने हत्या की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि अमित उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था, इसलिए उसने शराब पिलाकर ब्लेड से उसका गला रेत दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बाहर उन्नाव गेट में गणेशी स्कूल के पास रहने वाली अनीता कोष्टा अपने आवास का निर्माण करवा रही हैं। उसका पति निर्माणाधीन मकान में तड़के तराई करने गया था। यहां एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख उन्होंने पुलिस को सूचित किया। हत्यारे ने उसका गला रेत दिया था। बाद में शव की शिनाख्त हंसारी की टपरियन निवासी अमित गुप्ता उर्फ लाला के रूप में हुई थी।

सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया हत्यारा

घटना स्थल के पास दो दुकानों में लगा सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए इस हत्याकांड में मददगार साबित हुआ। घटना वाली रात लगभग 12.50 बजे अमित गुप्ता एक युवक के साथ जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने उस युवक को तलाश किया। एक सीसीटीवी में वही युवक कुछ समय बाद लोअर पहन कर दोबारा आता दिखाई दिया। इससे साबित हो गया कि हत्यारोपी वही है और आसपास का ही है। युवक की तलाश की गई तो वह घर नहीं मिला। परिजनों से जानकारी लेकर पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

विवादित बयान पर मंत्री संजय निषाद बोले- कभी-कभी फिसल जाती है जीभ

अमित रखता था छोटी बहन पर बुरी नजर

See also  ब्रांडेड सिगरेट के नाम पर नकली सिगरेट बेचने वाली फैक्ट्री का खुलासा

एसएसपी राजेश एस. ने पत्रकारों को बताया कि शादी-समारोह में चाऊमीन-डोसा आदि बनाने का काम करने वाले राहुल यादव ने स्वीकार किया हत्या उसी ने की है। उसने बताया कि अमित उसका पुराना दोस्त था और उसी के क्षेत्र में चूड़ियां बेचता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह और अमित साथ-साथ शराब पीते थे। अमित ने कई बार उसकी बहन के लिए अपशब्द कहे। राहुल ने बताया कि अमित उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। कई बार उसे समझाया, मगर वह नहीं माना। छोटी बहन का विवाह तय हो चुका है और फरवरी 2023 में उसका ब्याह होना है। उसने पीछा छुड़ाने के लिए अमित को मारने की योजना बना ली थी।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि आरोपी राहुल यादव भांडेरी गेट बाहर किराए के मकान में रहता है। 9 नवंबर की रात अमित उन्नाव गेट बाहर एक चाय की दुकान के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। राहुल उसे ओमप्रकाश कोष्टा के निर्माणाधीन मकान में ले गया। दोनों दोस्त पहले भी इस मकान में शराब पार्टी कर रात में वहीं सो चुके थे। घटना वाली रात भी पार्टी के बाद कमरे में रखी लोहे की बेंच पर अमित सो गया। उसके सोते ही राहुल ने लकड़ी के डंडे से उसके सिर पर कई वार किए। इससे वह बेहोश हो गया। फिर पास में रखे नुकीले पत्थर और ब्लेड से उसकी गर्दन को काट दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर डंडा, ब्लेड के दो टुकड़े, खून लगा नुकीला पत्थर और कपड़े बरामद किए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...