Home Breaking News एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से तीन बदमाश घायल, ये गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एक्सप्रेस-वे पर लूट करने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से तीन बदमाश घायल, ये गिरफ्तार

Share
Share

मथुरा.नोएडा से आगरा के बीच यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह का मथुरा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है. वहीं पकड़े गए बदमाशों की पहचान पर बाकी के चार बदमाशों को पकड़ा गया है. बीते एक महीने में ताबड़तोड़ वारदातों को देखकर हरकत में आई मथुरा पुलिस कई दिन से इन बदमाशों के पीछे लगी थी. इसी बीच पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार मंगलवार की रात करीब तीन बजे इन बदमाशों की घेराबंदी की.

इस दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की आमने सामने की फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से तीन बदमाश जख्मी हो गए. वहीं इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पर चार अन्य बदमाशों को पकड़ा है. मथुरा पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम को इन बदमाशों के बारे में इनपुट मिले थे. इसमें बताया गया था कि इस गिरोह के बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना पर एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने आनन फानन में थाना माट, सुरीर, जमुनापार और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई और इन बदमाशों की घेराबंदी करने को कहा.

Aaj Ka Panchang, 14 June 2023: आज योगिनी एकादशी व्रत, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर इन बदमाशों के लिए जाल बिछाया और इन बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें तीन बदमाशों की पैर में गोली लगी है. वहीं पुलिस ने चार बदमाशों को मौके से भागते हुए दबोच लिया.

See also  बस परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस और चाकू आदि बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे पर रात के समय आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर मारते थे. इसके बाद जैसे ही वाहन चालक गाड़ी रोकता था, ये बदमाश तमंचे और चाकू की नोक पर लूटपाट को अंजाम देते थे. बीते कुछ दिनों में इन बदमाशों ने ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दिया था. इसके बाद आईजी दीपक कुमार ने खुद संज्ञान लिया और मथुरा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में मथुरा पुलिस ने सोमवार की रात करीब तीन बजे इन बदमाशों को यमुनापार थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस के माइल स्टोन-101 के अंडरपास वाले सर्विस रोड पर घेराबंदी की. जहां पुलिस की इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान मथुरा के सामोली निवासी राहुल, सकराया निवासी जलसिंह, समोली निवासी लुच्चा बाज उर्फ फिरोज, डेरा राया निवासी अशफाक व अजय, आगरा मलपुरा के मिढ़ाकुर निवासी बीसू व पुच्ची उर्फ सुलेमान के रूप में हुई है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो सोने की अंगूठी, एक लैपटाप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और 15000 रुपये बरामद किए हैं. यह सारा सामान यात्रियों से लूटा गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...