Home Breaking News कौशांबी तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, PAC जवान सहित सभी 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कौशांबी तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, PAC जवान सहित सभी 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बीते शुक्रवार को हुए जमीनी विवाद में तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड गांव का ही रहने वाला पीएसी जवान सुरेश सिंह है. उसी ने ही ट्रिपल मर्डर की योजना बनाई थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बता दें, जमीनी विवाद में आरोपियों ने पिता उसकी गर्भवती बेटी और दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों में आग लगा दी थी. एडीजी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव के होरीलाल के पट्टे की बेशकीमती जमीन को लेकर विवाद था.

तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट किया

15 सितंबर को जमीनी विवाद में होरीलाल उसकी गर्भवती बेटी बृजकली और दामाद शिवशरण की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या के आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के कई घरों एवं वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 8 टीमें लगाई थी.

Aaj Ka Panchang 21 September: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

इसके बाद पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. जिसमें गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह एम अजित सिंह है. वहीं पुलिस के विवेचना में तीन और नाम सामने आए हैं. जिसमें जय करन यादव, अनूप सिंह, तीरथ निषाद का नाम है. तीनों फरार चल रहे है. आरोपियों के पास से पुलिस को एक 315 बोर की राइफल और दो 215 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

See also  हजरतगंज चौराहे पर युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगा ली आग, वजह फिर वही...

आरोपियों के पास कई हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 सितंबर को सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली थी कि थाना संदीपन घाट क्षेत्र में ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...