उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 10 मार्च को एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी. महिला ने लाल रंग का सूट और पैरों में मोजे पहने थे. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई थी.
पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहताश ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर नई मंडी जालंधर पंजाब में काम करता था और मृतक महिला पूनम भी अपने पति के साथ नई मंडी में काम करती थी उसके तीन बच्चे थे.
इस दौरान पूनम और रोहताश एक दूसरे के संपर्क में आए और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. पूनम अपने पति को छोड़ रोहताश के साथ रहने लगी. पांच महीने पहले दोनों पंजाब से हरिद्वार आए और किराए के मकान में रहने लगे. पूनम शादी का दबाव बनाने ली लेकिन रोहताश के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. पूनम ने रोहताश और उसके परिजनों को मुकदमों में फंसाने की धमकी भी कई बार दी.
महिला की हत्या के आरोप में प्रेमी और जीजा गिरफ्तार
10 मार्च को प्लान के तहत रोहताश का जीजा पूनम को बाइक पर बैठाकर नांगल गांव सबलपुर बीतरा ले गए. जहां प्लान के तहत रोहताश और उसके जीजा ने पूनम का गला काट दिया. इतना ही नहीं पहचान छुपाने के लिए दोनों ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर जाल दिया फिर बुडगरा के पास मालन नदी के पुल के नीचे शव को पन्नी में पेक कर फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
शादीशुदा महिला प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक चाकू, एक बाइक और एक एसिड की बोतल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी. जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.