Home Breaking News मामूली बात पर कर दी हत्या… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मामूली बात पर कर दी हत्या… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में 4 दिन पहले एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि हत्या सिर्फ इस वजह से की गई थी, क्योंकि युवक ने आरोपियों को सिगरेट पिलाने से इनकार कर दिया था.

दरअसल, 10 फरवरी की सुबह अमराहाट थाना क्षेत्र के यमुना कैनाल पंप नहर में युवक का शव मिला था. नहर के पास ही एक खून से सना पत्थर भी पड़ा था, जिससे आशंका जताई जा रही थी कि युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. युवक की पहचान पाता फफूंद औरैया निवासी मैनुद्दीन के रूप में हुई थी. वह अमराहट थाना क्षेत्र के खोजाफूल का रहने वाला था और यहां अपने मामा के घर पर रह रहा था.

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान विनय बाबू ऊर्फ चढ्ढा, मनीष सिंह के रूप में हुई है. वहीं तीसरा आरोपी नाबालिग है.

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को क्या बताया?

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 9 फरवरी की शाम तीनों लोग गांव के पास दुकान में सिगरेट लेने गए थे. वहां मैनुद्दीन पहले से खड़ा था. उससे सिगरेट दिलाने को कहा, लेकिन पैसा न होने पर उसने मना कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उससे गाली-गलौज की और फिर उसे शराब पिलाने के बहाने साथ ले गए.

मैनुद्दीन को यमुना कैनाल पंप नहर पर ले गए, वहां पहले विनय बाबू ऊर्फ चड्ढा ने पत्थर से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. तभी बारी-बारी से तीनों ने उसे चेहरे पर वार करके हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया था.

See also  खिलाड़ी दौरा छोड़ सकते हैं अगर बायो-बबल नियम ज्यादा होते हैं तो : रूट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...