Home Breaking News पुलिस ने भाजपा युवा नेताओं की तैयार की क्राइम हिस्ट्री, सात नेताओं पर बनी हाफ सेंचुरी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस ने भाजपा युवा नेताओं की तैयार की क्राइम हिस्ट्री, सात नेताओं पर बनी हाफ सेंचुरी

Share
Share

अलीगढ़ में आए दिन राजनीतिक दलों की ओर से माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है…अब ऐसे में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और नेता पुलिस की रडार पर आ गए हैं…दरअसल, जनपद में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिए पुलिस ने इसकी शुरूआत युवा भाजपा के उन नेताओं से की है…जिनके खिलाफ कई सारे आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद हैं… भाजपा युवा नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमों को लेकर प्रशासन की ओर से एक लिस्ट तैयार की गई है…जिसमें अलीगढ़ युवा भाजपा के 7 नेताओं पर 50 से ज्यादा मुकदमों की लंबी कतार है… जल्द ही आपराधिक रिकॉर्ड वाले भाजपा नेताओं पर प्रशासन की गाज गिरने वाली है…जिन युवा भाजपा नेताओं पर प्रशासन कार्रवाई करने वाली है…उनमें संजू बजाज, हरमीत सिंह, राकेश सहाय, विनय वार्ष्णेय, हर्षद हिंदू, संजय शर्मा, बृजेश कंटक का नाम शामिल है…

युवा भाजपा के 7 नेताओं की क्राइम हिस्ट्री:-

-संजू बजाज पर 10 थानों में जानलेवा हमले समेत 26 मुकदमे
-हरमीत सिंह पर जानलेवा हमले समेत 8 मुकदमे
-राकेश सहाय पर पुलिस थाने में चार मुकदमे
-विनय वार्ष्णेय पर पुलिस थाने में चार मुकदमे
-हर्षद हिंदू पर तीन आपराधिक मुकदमे
-संजय शर्मा और बृजेश कंटक पर दो-दो मुकदमे

18 June Ka Panchang: रविवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारियों ने सिर्फ भाजपा नेताओं की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है…जल्द ही अन्य दलों के नेताओं की आपराधिक कुंडली पुलिस तैयार करेगी…जिसके बाद सभी दागी नेताओं पर कार्रवाई की जाएगी…हालांकि जिला प्रशासन के इस फैसले की सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए हो रही है…क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ऐसे में सबसे पहले भाजपा के नेताओं की ही पुलिस क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है…जो कि ये फैसला लोगों को थोड़ा हैरान कर रहा है..

See also  बादलपुर पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में चार दबोचे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...