Home Breaking News अब्बास अंसारी के घर पर पुलिस की रेड, निकहत के ड्राइवर के ठिकाने पर भी छापेमारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अब्बास अंसारी के घर पर पुलिस की रेड, निकहत के ड्राइवर के ठिकाने पर भी छापेमारी

Share
Share

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को जेल से भगाने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार निखत बानो (Nikhat Bano) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रविवार को चित्रकूट पुलिस पूछताछ के लिए गाजीपुर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने निखत के ड्राइवर नियाज (Niyaz) के घर पर छापेमारी कर परिवार वालों से पूछताछ की.

गाजीपुर पहुंची चित्रकूट पुलिस 

रविवार को चित्रकूट पुलिस गाजीपुर के मोहम्दाबाद स्थित माफिया मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक पर पहुची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी भी मौजूद रहे, हालांकि किस-किस से पुलिस ने पूछताछ की है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन,  अब्बास अंसारी के बड़े पिता पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी घर पर ही मौजूद दिखे.

आज सोमवार भगवान शि‍व का पावन व्रत, देखें शुभ-अशुभ मु‍हूर्त

बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में पुलिस के जवान खाकी वर्दी और स्वचालित असलहों के साथ अंसारियों के पैतृक आवास फाटक पर पूछताछ और तलाशी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार, रविवार की देर शाम हमीरपुर जिले में तैनात सीओ घनश्याम सिंह के नेतृत्व में हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट की पुलिस गाजीपुर आई थी और जेल में बंद निखत के ड्राइवर नियाज के घर रेवतीपुर गांव के पश्चिम टोला में छापा मारा. साथ ही उसके परिजनों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस नियाज के पिता मुन्ना के अलावा उसके चाचा और भाई से पूछताछ की है.

See also  गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ी

जरूरी कागजात साथ ले गए 

फिलहाल पुलिस की ये कार्यवाही बेहद गोपनीय रही, लेकिन मोहम्दाबाद में इस छापे की कार्यवाही का वीडियो आने के बाद अभी किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो निखत बानो और उनके ड्राइवर से संबंधित पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ जरूरी कागजात भी घर से तलाशी और पूछताछ में लिए है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...