Home Breaking News ग्रेटर नोएडा से आगरा वैभव के शव की तलाश में पुलिस पहुंची
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा से आगरा वैभव के शव की तलाश में पुलिस पहुंची

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। कस्बा बिलासपुर के व्यापारी के बेटे की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस अब उसके शव की तलाश कर रही है। ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक पुलिस नहर में शव की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी शव खोजने में लगी हुई है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक सफलता नहीं मिली है। वहीं व्यापारी के बेटे की हत्या के बाद से बिलासपुर कस्बे में तनाव बना हुआ है। व्यापारियों ने आज दूसरे दिन भी इस घटना के विरोध में बाजार बंद रखा और मृतक के परिजन आज भी धरने पर बैठे रहे। लोगों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में घोर लापरवाही बरती है जिस कारण व्यापारी के बेटे की हत्या हुई है।

30 जनवरी को लापता हुआ था वैभव

बता दें कि किराना व्यापारी अरुण सिंघल का बेटा वैभव 30 जनवरी की शाम को दुकान से घर जाने के दौरान लापता हो गया था। 31 जनवरी को परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा थाना दनकौर में दर्ज कराया था। परिजन शुरुआत से ही वैभव के साथ कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जता रहे थे। उन्होंने वैभव के दोस्तों पर संदेह जताते हुए पूछताछ की मांग की थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। 8 दिन बीतने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर वैभव के दोस्त माज पठान और एक नाबालिग से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पता चला कि माज पठान ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर वैभव की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को खेरली नहर में फेंक दिया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर पहुंची।

See also  सिविल सेवा परीक्षा 2021 अधिसूचना जल्द, सर्वोच्च न्यायालय आज सुनाएगा फैसला, अंतिम अवसर वाले उम्मीदवारों की याचिका

मुठभेड़ में घायल हुआ हत्यारोपी

इस दौरान आरोपी माज एक पुलिसकर्मी की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से माज पठान घायल हो गया। बीती शाम जैसे ही परिजनों व व्यापारियों को वैभव सिंघल की हत्या की जानकारी हुई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों व व्यापारियों ने चौकी व थाने पर प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परिजनों की पुलिस अधिकारियों से भी तीखी बहस हुई। इस घटना के विरोध स्वरूप कल बिलासपुर कस्बा पूरी तरह बंद रहा। आज भी व्यापारियों व स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश दिखाई दिया। वही परिजन वैभव सिंघल की तलाश के लिए पुलिस से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

एनडीआरएफ भी जुटी शव की तलाश में

ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि वैभव सिंघल के शव की तलाश के लिए पुलिस तथा एनडीआरएफ की 4 टीम में लगी हुई है। ग्रेटर नोएडा से लेकर आगरा तक वैभव सिंगल की तलाश में नहर को खंगाल जा रहा है। इसके अलावा नहर के रास्ते में पडऩे वाले सभी थाना क्षेत्र के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में पिछले 8 दिनों के दौरान कोई लावारिस शव तो बरामद नहीं हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि शव की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...