Home Breaking News दरोगा के बेटे की हत्या का मामला: हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, तीन संदिग्धों से पूछताछ
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दरोगा के बेटे की हत्या का मामला: हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस, तीन संदिग्धों से पूछताछ

Share
Share

कानपुर। बर्रा के न्यू श्याम नगर से दारोगा के इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या करने के मामले में नौबस्ता क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे में मिली एक संदिग्ध युवक की धुंधली फुटेज ने उलझा दिया है।  पुलिस ने महोबा के कारोबारी के बेटे समेत 20 से ज्यादा लोगों को उठाया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

न्यू श्याम बिहार निवासी राकेश कुमार भोगनीपुर थाने के दारोगा हैं। उनका 22 वर्षीय इकलौता बेटा बुधवार शाम किसी का फोन आने पर वह निकला था। दो घंटे बाद मोबाइल बंद होने और रात तक घर न लौटने पर गुरुवार को उसकी मां ऊषा ने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसी शाम सचेंडी क्षेत्र के बिनौर गांव के पास नहर में अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम मार्टम में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। मृतक का मोबाइल, पर्स और अंगूठी भी गायब थी। पुलिस ने उसके नंबर पर आई आखिरी काल जांची तो वह एक युवती का निकला, जिससे उसने काफी देर बात की थी,लेकिन उससे पहले एक और काल थी, जो महोबा का निकला। वह नंबर बंद है।

वहीं, पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि रिषभ ने चार मार्च को महोबा के कारोबारी के बेटे संग पार्टी की थी। पुलिस ने उसे उठा लिया। उसके बाद 20 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को उठाकर पूछताछ की। पुलिस को नौबस्ता चौराहे के पास एक सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध युवक रिषभ के साथ दिखा, लेकिन फुटेज धुंधली होने के कारण युवक का पता नहीं लग पा रहा है।

See also  नोएडा से सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने जनता को लेकर कह डाली यह बड़ी बात
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...