Home Breaking News गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया था गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को लेकर दिल्ली पहुंची पुलिस, FBI की मदद से मेक्सिको में किया था गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। मैक्सिको से पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बाक्सर को आज बुधवार को दिल्ली लाया गया है। दस आपराधिक मामलों में वांछित दीपक बाक्सर को मेक्सिको में पुलिस अधिकारियों ने पकड़ा था।

जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको से एफबीआई (FBI) की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम आज सुबह करीब 6 बजे गैंगस्टर दीपक के साथ मैक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। पुलिस ने बताया कि उससे उसकी आपराधिक गतिविधियों और उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक बिल्डर की हत्या में कथित संलिप्तता के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।

गणेश जी पूजा का बना है उत्तम संयोग, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, आज का राहुकाल

एफबीआइ और मैक्सिको पुलिस के सहयोग से हुई गिरफ्तारी

उसके मैक्सिको पहुंचने की पुष्टि के बाद इस आपरेशन के दूसरे चरण में अमेरिका के एफबीआइ और मैक्सिको पुलिस के साथ परस्पर सहयोग से बाक्सर को मैक्सिको में ढूंढने की कार्रवाई शुरू हुई। जांच में पता चला कि उसने बरेली से रवि अंतिल नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था।

जनवरी में कोलकाता हवाई अड्डे से विदेश भाग गया था। एक सप्ताह तक उसके सभी पुराने साथियों, उसके आपराधिक सहयोगियों और निकट संबंधियों से पूछताछ की गई। जटिल तकनीकी प्रक्रियाओं के सहारे मिली जानकारियों को प्रमाणित किया गया और पूरे 12 घंटे के टाइम-जोन अंतर के बावजूद लगातार मैक्सिको पुलिस को जानकारी दी गई।

See also  गोली मारकर युवक की हत्या

तुर्किए होकर दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक

गैंगस्टर दीपक के फर्जी पासपोर्ट के सहारे मानव तस्करी के जरिये मैक्सिको पहुंचने की वजह से मैक्सिको प्रशासन से उसके जल्द प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया। मैक्सिको सिटी स्थित भारतीय दूतावास भी इस प्रक्रिया से जुड़ गया। साथ ही तुरंत दिल्ली पुलिस के अफसरों की एक टीम मैक्सिको सिटी भेजी गई।

इस टीम का काम भारतीय दूतावास, मैक्सिको प्रशासन और पुलिस तथा एफबीआइ के साथ समन्वय बनाना था, ताकि बाक्सर के आपराधिक नेटवर्क की ओर से किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन न आए।

लारेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी है दीपक

बाक्सर के भारत से बाहर भाग जाने की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़कर भारत लाने को लेकर आपरेशन शुरू किया गया था। वह लारेंस बिश्नोई गैंग का बेहद खतरनाक अपराधी है। लगतार हो रहे अपराधों की वजह से बाक्सर व उसके गिरोह के खिलाफ 16 मार्च को स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत वर्तमान आपरेशन को अंजाम दिया गया।

करीब एक माह तक चली पूछताछ और तकनीकी प्रक्रियाओं से पता चला था कि बाक्सर फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भागने के बाद कई देशों में ठहरते हुए हुए दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के मैक्सिको पहुंच गया है। मैक्सिको पहुंचने के पीछे उसकी मंशा मानव तस्करों के सहारे अमेरिका पहुंचने की थी, जहां वो अपने अन्य साथियों से जुड़ जाता और वही से दिल्ली का नेटवर्क चलाता रहता।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बाक्सर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में स्पेशल सेल के मुखिया विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल व क्राइम ब्रांच के मुखिया विशेष आयुक्त रवींद्र सिंह यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोहों पर नकेल कसने की पहल के तहत पहली बार दिल्ली पुलिस खतरनाक भगोड़े अपराधी दीपक बाक्सर को मैक्सिको से भारत ला रही है।

See also  कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर अनिल दुजाना का हुआ अंतिम संस्कार, STF ने मुठभेड़ में किया था ढ़ेर

उन्होंने दावा किया था कि दीपक के भारत से बाहर भाग जाने की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़कर भारत लाने को लेकर आपरेशन शुरू किया गया था। दीपक, लारेंस बिश्नोई अपराध समूह का बेहद खतरनाक अपराधी है। लगतार हो रहे अपराधों की वजह से दीपक व उसके गिरोह के खिलाफ 16 मार्च को स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत वर्तमान ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...