Home Breaking News ‘सोढ़ी’ को ढूंढ़ते हुए ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘सोढ़ी’ को ढूंढ़ते हुए ‘तारक मेहता…’ के सेट पर पहुंची पुलिस, खंगाल रही CCTV फुटेज

Share
Share

गुरुचरण सिंह, जो टीवी शो ‘TMKOC’ में रोशन सिंह सोढ़ी के नाम से पॉपुलर हैं, 22 अप्रैल से लापता हैं. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, पालम में छोड़े गए उनके फोन के कारण पुलिस को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं नीला फिल्म्स ने कोई भी बकाया नहीं होने की पुष्टि की है. गुरुचरण सिंह के लापता होने से प्रोडक्शन टीम सदमे में है, उनकी सलामती के लिए उनके फैंस भी दुआ कर रहे हैं.

‘सोढ़ी’ की तलाश में TMKOC के सेट पर पहुंची पुलिस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम गुरुचरण सिंह के लापता होने के मामले में दिल्ली पुलिस कॉमेडी शो के सेट पहुंचीं. दिल्ली पुलिस गुरुचरण सिंह को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है, लेकिन एक्टर ने क्योंकि अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया था, इसलिए लापता ‘सोढ़ी’ का पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बन रहा है.

पुलिस जांच के अनुसार, TMKOC के कई अभिनेता गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. अभिनेता के ठिकाने का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस शो के सेट पहुंची थी. सेट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘इस हफ्ते दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया और उन एक्टर्स से बात की जो गुरुचरण सिंह के संपर्क में थे. सभी ने पुलिस का सपोर्ट किया है.’

जैसा कि नीला फिल्म्स के प्रोडक्शन प्रमुख सोहिल रमानी ने बताया कि, ‘दिल्ली पुलिस ने हमारे सेट का दौरा किया था. हम गुरुचरण सिंह के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही मिल जाएंगे.’ बता दें कि गुरुचरण के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट और प्रोडक्शन टीम के सभी लोग इस घटना से हैरान और परेशान हैं. वे हर दिन उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

See also  Tarak Mehta Olta Chashma की'अंजलि भाभी' का ये बिकिनी अवतार होश उड़ा देगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...