Home Breaking News CCTV फुटेज वायरल होने पर 3 महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, 24 घंटे में 6 लुटेरों को की गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

CCTV फुटेज वायरल होने पर 3 महीने बाद पुलिस ने दर्ज की FIR, 24 घंटे में 6 लुटेरों को की गिरफ्तार

Share
Share

कानपुर। तीन महीने पहले हुई लूट के मामले में अब पनकी पुलिस की नींद टूटी और मुकदमा दर्ज कर 72 घंटे के अंदर गरीब बिजली मैकेनिक की बेटी का लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है। साथ ही बाइक सवार तीन लुटेरों और उनके साथियों को भी पकड़ा है। सभी आरोपित पनकी थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। खास बात यह है कि इनमें से चार नाबालिग हैं और उनके पास से 13 मोबाइल फोन और दो बाइकें भी बरामद हुई हैं।

वायरल वीडियो से सामने आई लूट : 26 मार्च को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बाइक सवार तीन लुटेरे एक युवती का पर्स लूटने की कोशिश में उसे घसीटते नजर आ रहे हैं। युवती का नाम खुशबू है, जो ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी। पिता दयाशंकर बिजली मैकेनिक हैं। घायल होने की वजह से पर्स युवती के हाथ से छूट गया। पर्स में मोबाइल फोन और सौ रुपये थे। पिता ने मोबाइल फोन बेटी को किस्तों में लाकर दिया था, ताकि वह आनलाइन पढ़ाई कर सके। घटना 29 दिसंबर, 2021 की थी, लेकिन पनकी पुलिस पीडि़तों की सुनवाई नहीं कर रही थी।

एसीपी पहुंचे पीडि़त के घर : 27 मार्च 2022 को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होते ही एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला पीडि़त के घर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया, मुकदमा दर्ज होने के बाद 72 घंटे के भीतर ही तीनों बाइक सवार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके तीन और साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा, जबकि एक आरोपित फरार हो गया। दो आरोपित रवि कश्यप पुत्र कमलेश कश्यप निवासी मलगांव, थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात व वर्तमान पता गुजैनी और रहमान उर्फ लाला पुत्र मोहम्मद शमीम निवासी कांशीराम कालोनी ही बालिग हैं।

See also  दूल्हे के सामने स्टेज पर चढ़ सिरफिरे आशिक ने भरी दुल्हन की मांग; वर पक्ष ने शादी से कर दिया इनकार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...