Home Breaking News मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें खबर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और न्यू ईयर के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें खबर

Share
Share

विंटर लाइन कार्निवाल और 31 दिसंबर के जश्न के लिए मसूरी तैयार है। वहीं, पर्यटकों को शहर में आकर जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। वहीं, सीओ ट्रैफिक, एआरटीओ, शहर कोतवाल ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।

सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी में 26 से 28 दिसंबर तक विंटरलाइन कार्निवाल में और 31 दिसंबर को ट्रैफिक का दबाव रहेगा। इसलिए शहर में पार्किंग और रूट का प्लान जारी किया गया है। पर्यटकों से अपील है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

यहां डायवर्ट रहेंगे रूट

  • टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। जिनमें से देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा।
  • लंढौर की से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को अंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलड़ी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से बाहर भेजा जाएगा।
  • मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंगग्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून भेजा जाएगा।
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जाएगा ।
  • लाईब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून से कैम्पटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैम्पटी फॉल की तरफ भेजा जाएगा।
  • मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को देहरादून मार्ग गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • विकासनगर, देहरादून, सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय में प्रतिबंधित रहेगा।
  • ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ मार्ग वन वे रहेगा। अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूलाघर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • कुलड़ी बाजार में वाहनों का दबाव होने की स्थिति में ब्रैटवुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
See also  हालात चिंताजनक...धंस रहा बदरीनाथ हाईवे, पड़ रहीं दरारें, सेना का चीन सीमा से कट सकता है संपर्क

वीआईपी के आगमन पर रूट

  • किंग्रेग से बड़ा मोड़ होते हुए पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग से टाउन हॉल कार्यक्रम स्थल तक। वापसी में टाउनहॉल से वाया नगर पालिका, पिक्चर पैलेस से गंतव्य स्थल तक वाहनों को भेजा जाएगा।

यहां रहेगी पार्किंग

  • पिक्चर पैलेस के निकट 100 वाहनों की पार्किंग।
  • लंढौर रोड पार्किंग में 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
  • कैम्पटी रोड स्थित पार्किंग में 250 से 300 छोटे वाहन और 20 बड़े वाहनों की पार्किंग।
  • टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों और 100-120 दुपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
  • किंग्रेग मल्टीलेवल पार्किंग में 400 वाहनों के पार्किंग dh व्यवस्था है। यहां पर्यटक अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं।
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...