मुंगराबादशाहपुर। प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन करने के लिए तिराहे व चौराहे पर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने कारों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया तथा वाहनों के चालान भी काटे। पुलिस की इस कार्यवाही से वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया।
रविवार को मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के द्वारा चेकिंग अभियान में जौनपुर से प्रयागराज जा रही स्विफ्ट कार को रोक लिया। स्विफ्ट में काली फिल्म लगी थी, जिसमें उच्च न्यायालय लिखा हुआ था। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने नाराजगी जताई और गाड़ी के शीशे से काली फिल्म को उतवाई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने चेकिंग की और यातायात नियमों का पालन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान आधा दर्जन से अधिक कारों के शीशे पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। साथ ही एक दर्जन से अधिक के दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी होने व कारों में काली फिल्म लगाने पर के चालान भी काटे। और दो पहिया वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करने पर चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों के पालन के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। जल्दी रात में शराब पीकर घूमने वाले लोगों की चेकिंग के लिए भी कार्रवाई होगी।