Home Breaking News UP में का बा सीजन-2 गीत पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP में का बा सीजन-2 गीत पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस

Share
Share

कानपुर देहात : ‘यूपी में का बा’ गाने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी है।

मड़ौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक व यूटूब चैनल से यूपी में का बा समेत कई गाने पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था। सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्वीट व मौखिक शिकायतें मिली थींं कि नेहा के गानों से समाज में भेदभाव व वैमनस्यता फैल रही है।

Aaj Ka Panchang 22 February 2023: पंचक पूरे दिन रहेगा, देखें शुभ मुहूर्त कब से कब तक

इसका संज्ञान लेकर नोटिस के माध्यम से तीन दिन के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस में पूछा गया है कि क्या इंटरनेट मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर यह गाने पोस्ट किए गए उन्हें वह खुद चलाती हैं या कोई और।

पुलिस ने उनसे पूछा है क‍ि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिया है। गीत लिखने और गाने का आधार क्या है। स्पष्टीकरण न देने पर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई करेगी। नेहा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भी ‘यूपी में का बा’ गाना गया था।

See also  तालाब में पल रही लगभग 7 टन मछलियां कुछ खुराफाती तत्वों के जहरीला पदार्थ मिलाने के कारण मरी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...