Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के दनकौर मेले में पुलिस ने हुड़दंगों को सिखाई सबक, कर दी लाठियों की बरसात
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के दनकौर मेले में पुलिस ने हुड़दंगों को सिखाई सबक, कर दी लाठियों की बरसात

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के द्रौणाचार्य मेले में शुक्रवार की रात दो युवक आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर लात-घूसे चले। मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़कर जमकर लाठियां भाजी। लड़ाई के दौरान मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद अब पुलिस सफाई देने में जुटी है।

बड़ी संख्या में मेला पहुंच रहे लोग

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दनकौर कस्बे में बड़ी धूमधाम से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रोजाना कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोग हजारों की संख्या में मेला देखने पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आपस में लात घुसे चलने लगे। दोनों युवकों की पहचान अट्टा गुजरान गांव निवासी मनीष और दनकौर कस्बा निवासी रितिक के रूप में हुई। झगड़ा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कार्रवाई के बाद लोगों में मची भगदड़

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे दोनों युवकों पर जमकर लाठियां बरसा दीं। कई पुलिसकर्मी दोनों युवकों पर लाठियां और लात-घूसे से पिटाई करते रहे। पुलिस कार्रवाई के बाद लोगों में भगदड़ मच गई।

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि झगड़ा करने वाले दोनों आरोपितों को पुलिसकर्मियों द्वारा समझाया गया था, लेकिन वह झगड़ा करने पर आमादा थे। जिसके चलते पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करनी पड़ी। उनका कहना है कि दोनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  सुपरटेक ट्विन टावर में कल होगा टेस्ट ब्लास्ट, 4 घंटे घरों में कैद रहेंगे 2 सोसाइटी के लोग
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...