Home Breaking News दिल्ली में मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल

Share
Share

नई दिल्ली। करावल नगर थाने के एक कांस्टेबल ने मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। तस्कर को पकड़ने के लिए कांस्टेबल हरेंद्र उसकी कार पर लटक गए। कूल्हे की हड्डी टूटने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और आरोपित को धर दबोचा।

आरोपित की पहचान अंकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से 57.70 किलो ड्रग्स और कार बरामद की है। घायल कांस्टेबल हरेंद्र का पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तस्कर के आने की मिली गुप्त सूचना

जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि करावल नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर क्षेत्र में आने वाला है। थानाध्यक्ष नफे सिंह चौहान के नेतृत्व में कांस्टेबल हरेंद्र व अन्य की टीम बनाई गई। टीम ने आलोक पुंज स्कूल के आसपास गश्त किया। उसी दौरान पुलिस की नजर नाले के किनारे खड़ी कार पर पड़ी।

रिवर्स में चल रही कार पर लटका कांस्टेबल

उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था। टीम ने कार को घेर लिया और चालक से वहां खड़े होने का कारण पूछा। पुलिस को देखते ही उसने कार स्टार्ट की और रिवर्स गियर में पीछे भागने लगा। आरोपित को पकड़ने के लिए कांस्टेबल कार पर लटक गए। कुछ दूरी पर जाकर आरोपित ने कार से दीवार में टक्कर मार दी।

चोट लगने के बाद भी पकड़े रहे

कांस्टेबल घायल हो गए, लेकिन उन्होंने आरोपित को भागने नहीं दिया और टीम के सदस्यों के साथ मिलकर तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया तो पता चला उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह रोहित नाम के एक व्यक्ति के लिए काम करता है। वह कार से मादक पदार्थ की तस्करी करता है। एक चक्कर के उसे 20 हजार रुपये मिलते हैं।

See also  GST Council की 48वीं मीटिंग आज, पान मसाला तथा गुटखा बिजनेस सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...