Home Breaking News बलरामपुर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया: सरकारी रायफल से मारी गोली, कमरे में खून से लथपथ मिला शव, मौके से सुसाइट नोट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बलरामपुर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया: सरकारी रायफल से मारी गोली, कमरे में खून से लथपथ मिला शव, मौके से सुसाइट नोट

Share
Share

बलरामपुर: बलरामपुर (Balrampur) पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही (Policeman) ने कथित तौर पर सरकारी रायफल (Government Rifle) से गोली मार कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन (Police Line) में उसकी तैनाती थी।

बलरामपुर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया

एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा। पुलिस कर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला। उन्होंने कहा कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी।

Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद किया सुसाइट नोट

आपको बता दें कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। केशव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सिपाही के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

See also  ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे से मिली 4 लाशें, पुलिस को तोड़ना पड़ा घर का दरवाजा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...