बलरामपुर: बलरामपुर (Balrampur) पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही (Policeman) ने कथित तौर पर सरकारी रायफल (Government Rifle) से गोली मार कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (SP) केशव कुमार ने रविवार को बताया कि विवेक वर्मा (23) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का रहने वाला 2020 बैच का सिपाही था और पुलिस लाइन (Police Line) में उसकी तैनाती थी।
बलरामपुर में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली से उड़ाया
एसपी ने बताया कि विवेक देहात थाना क्षेत्र के छोटा धुसाह मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहता था और नगर निकाय चुनाव में उसकी ड्यूटी लगी थी। शनिवार को जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो पुलिस कर्मियों को उसके आवास पर भेजा। पुलिस कर्मियों द्वारा आवाज देने पर कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सिपाहियों ने शंका होने पर दरवाजा तोड़ दिया और जब वे कमरे के अंदर घुसे तो वहां उन्हें विवेक का खून से लथपथ शव मिला। उन्होंने कहा कि शव के पास सरकारी एस. एल. आर. रायफल मिली जिससे उसने कथित रूप से खुद को गोली मारी थी।
Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से बरामद किया सुसाइट नोट
आपको बता दें कि पुलिस ने मौके से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया है। केशव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सिपाही के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।