Home Breaking News आज नोएडा के बूथों पर अव्यवस्थाओं के बीच जिम्मेदारी संभाल लेंगी पोलिंग पार्टियां
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

आज नोएडा के बूथों पर अव्यवस्थाओं के बीच जिम्मेदारी संभाल लेंगी पोलिंग पार्टियां

Share
Share

नोएडा। उत्तर प्रदेश के पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में गौतम बुध नगर की तीन सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए नोएडा विधानसभा क्षेत्र से फूल मंडी से पोलिंग पार्टियां बुधवार सुबह से रवाना होना शुरू हो गई। भारी अव्यवस्थाओं के बीच रवाना हुई पोलिंग पार्टियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्ट्रांग रूम से ईवीएम लेने तक कई परेशानी हुई। पोलिंग पार्टियों के लिए खानपान के साथ ही पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी। उन्हें शौचालय के लिए भी भटकना पड़ा। इससे परेशान रहें पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों ने बताया की पहले मतदान में जिला प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती थी।लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। स्ट्रांग रूम में जाकर खुद ही ईवीएम उठाना पड़ा है। पहले से खुद का सामान होने से भी परेशानी हुई है। देरी से आने वाले कर्मचारियों को खामियाजा भुगतना पड़ा है। बता दे फूल मंडी में सुबह 11 बजे के बाद भी पोलिंग पार्टियों को मत पत्रों का आवंटन नहीं हो पाया है। मतदानकर्मियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। पोलिंग पार्टियों के लिए अलग-अलग काउंटरों की व्यवस्था की गई थी। कतारों को अलग करने के लिए लगाई गई बल्लियां सुबह ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई।

कर्मचारियों के बीच सामजंस्य न होने के कारण खासकर महिला मतदानकर्मियों को को भारी दिक्कतें हुई। चुनाव ड्यूटी के लिए लगाए गए कई पीठासीन अधिकारी गायब थे। पीठासीन अधिकारियों के गायब होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पूरा देश व प्रदेश कोरोना संकट से जूझ रहा है लेकिन फूल मंडी में मतदान कर्मियों की ओर से शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। शारिरिक दूरी तो दूर की बात लोगों ने मास्क लगाने में परहेज बरता।

See also  ताइवान को लेकर फिर बौखलाया चीन, अमेरिका की 2 रक्षा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

मतदानकर्मियों के मतदान स्थल तक ले जाने के लिये जिन वाहनों की व्यवस्था की गई थी उसमें से कई वाहन नहीं पहुंचे थे। प्रश्न यह है कि मतदानकर्मी कब पहुंचेंगे व कब चुनाव कराएंगे। एसडीएम और तहसीलदार ने भी शिकायत करने पर उनकी नहीं सुनी। प्रशासन को चुनावों को संपन्न कराने की चिंता है लेकिन लोगों की जान की परवाह नहीं है। अधिकांश कर्मी चुनाव से ड्यूटी कटवाने की लाइन में थे, जिन्हें कई बार अधिकारियों ने फटकार लगाकर भगाया।

उधर फूल मंडी में 831 पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व स्थितियों का जायजा लेने के लिए मुख्य जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास केलवाई भी पहुंचे। उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि आयोग की ओर से पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की परेशानी हो इसलिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है। इस बार आयोग का पूरा ध्यान मतदाता को बढ़ाने पर है क्योंकि नोएडा में पूर्व में मतदान फीसद 50 फीसद से कम रहा है। इसलिए लोगों को जागरूकता माध्यम से वोट करने की अपील की जा रही है। लोगों से अपील है कि इस लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व में हिस्सा जरूर ले।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...