नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं। हैंडसम लुक्स और बेहतरीन फिल्में डिलीवर करने के कारण सलमान खान का स्टारडम बढ़ता ही चला गया। न सिर्फ उनका करियर ग्राफ बढ़ता गया, बल्कि अब तक कई एक्ट्रेस के साथ नाम भी जोड़ा जा चुका है।
सलमान खान का नाम लगभग उनकी हर को-स्टार के साथ जुड़ चुका है। इसी कड़ी में एक और एक्ट्रेस का नाम सलमान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की लिस्ट में शामिल हो गया है।
पूजा हेगड़े को डेट कर रहे सलमान!
भाईजान यानी कि सलमान खान इन दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ के प्रमोशन में बिजी हैं। उनकी यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के जरिये पहली बार सलमान और पूजा हेगड़े स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। अब तक दिखाए गए ट्रेलर और गानों में इनकी जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। एक ओर फिल्म की रिलीज डेट नजदीक है, तो दूसरी ओर सलमान खान और पूजा हेगड़े की डेटिंग की खबरों ने भी सुर्खियों का बाजार गर्म कर दिया।
नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पूजा हेगड़े ने तोड़ी चुप्पी
लंबे वक्त से मीडिया में इस बात की चर्चा तेज है कि सलमान खान और पूजा हेगड़े एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन रूमर्स को तब और हवा मिल गई, जब सलमान, पूजा के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शरीक हुए। हालांकि, कई महीनों की चुप्पी के बाद अब पूजा हेगड़े ने इन रूमर्स पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस करियर पर ही है।
अफवाहों पर ध्यान देने का समय नहीं
एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने बताया कि वह अभी सिंगल हैं, और काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर उनका आना जाना लगा हुआ है। उनके पास इतना समय ही नहीं है कि वह बैठी रहें, और इस तरह की अफवाहों का जवाब दे सकें।
बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, सलमना खान की लेडी लव बनी हैं। दोनों के बीच की कमाल की केमेस्ट्री अब तक के रिलीज किए गए कई गानों में देखी जा चुकी है। फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े तेलुगू लड़की के रोल में देखी जाएंगी।