Home Breaking News CBI अफसर बनकर फ्लैट में घुसे, युवक की महिला मित्र संग बनाई अश्लील वीडियो, मारपीट कर लूटे लाखों रुपए
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

CBI अफसर बनकर फ्लैट में घुसे, युवक की महिला मित्र संग बनाई अश्लील वीडियो, मारपीट कर लूटे लाखों रुपए

Share
Share

शेयर और क्रिप्टो ट्रेडिंग करने वाले कारोबारी का अपहरण करने वाले आरोपी उनके ट्रेडिंग वॉलेट के 95 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने आए थे। इसका राज कारोबारी के एक शिष्य ने ही आरोपियों को बताया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर योजना बनाई और नकली सीबीआई अधिकारी बनकर कारोबारी के घर पर छापा मार दिया। तीनों आरोपियों ने कारोबारी से सवा तीन लाख रुपये तो लूट लिए लेकिन अपने असल मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने अपहरण करने वाले तीनों आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राज बताने वाला कारोबारी का शिष्य अभी फरार है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने हर दिशा में काम किया। रूट के कैमरों से लेकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की गई। इस बीच रविवार शाम को तीनों आरोपियों आशीष कुमार निवासी एमआर पैलेस, सहारनपुर, सोनू निवासी बुरावा शहर, झज्जर हरियाणा और सुमित कुमार निवासी मोहल्ला महादेव मंदिर, सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। जबकि, चौथा आरोपी अभिषेक सैनी निवासी सहारनपुर पकड़ से बाहर है। एसएसपी ने बताया कि अमित शेयर ट्रेडिंग करने के साथ-साथ ट्रेडिंग सिखाते भी हैं। अभिषेक सैनी उनसे ट्रेडिंग सीख रहा था। वह उनके लगभग हर राज जानता था।

‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ गुलामी की मानसिकता पर गहरी चोट, सीएम धामी ने बताया गौरव का पल

ऐसे बनाई योजना

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अभिषेक ने उन्हें सारी बातें बताई थीं। बताया था कि अमित ने उससे छह लाख रुपये लेकर ट्रेडिंग में लगाए हैं। उसने पिछले दिनों एक सेमीनार सहारनपुर में किया था। उसमें कई मोबाइल और अन्य सामान लोगों को बतौर उपहार दिए थे। अभिषेक ने बताया था कि अमित के ट्रेडिंग वॉलेट (खाता) में 95 लाख रुपये हैं। ऐसे में यदि योजना बनाई जाए तो यह रकम उन्हें मिल सकती है।

See also  श्मशान घाट में हुए हादसे की को उच्च स्तरीय जांच : श्याम सिंह भाटी

चारों ने मिलकर योजना बनाई कि वह सीबीआई अधिकारी बनकर अमित को डराने के लिए देहरादून जाएंगे। योजना के अनुसार आशीष, सोनू और सुमित गत 28 अगस्त को देहरादून पहुंच गए। यहां मोथरोवाला में उन्हें अभिषेक मिला। अभिषेक ने उन्हें अमित के घर और एकेडमी की जानकारी दे दी। रात करीब 10.30 बजे आशीष, सोनू और सुमित अमित के दोस्त के फ्लैट पर पहुंच गए।

यहां पर अमित का दोस्त मुकुल और युवती नशे की हालत में थे। इस पर उन्होंने अगले दिन योजना को अंजाम देने की सोची। अगले दिन सुबह करीब सवा छह बजे तीनों फ्लैट में चले गए। जबकि, अभिषेक गाड़ी में ही बैठा रहा। तीनों ने खुद को सीबीआई से बताया और उनकी वीडियो बनाने लगे। उन्होंने फ्लैट में रखे सवा तीन लाख रुपये, छह मोबाइल और दो लैपटॉप व अन्य सामान वहां से उठा लिए। इसके बाद अमित और मुकुल को उसी की गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे। अभिषेक दूसरी गाड़ी से उनके पीछे चल रहा था। रास्ते में वह वॉकी टॉकी पर बात कर रहे थे। इस दौरान सभी के मोबाइल बंद थे। इस बीच अमित ने कहा कि उसके मोबाइल की बैटरी खत्म हो रही है। इस पर उन्होंने डाटा केबल लेने के लिए गाड़ी रोकी। मौका पाते ही अमित गाड़ी से कूद गया। इसके बाद वह सब आगे बढ़े और मुकुल को अमित की गाड़ी के साथ डाट काली मंदिर के पास छोड़ दिया।

नकली पिस्तौल थी आरोपियों के पास

आरोपी अमित को डराने के लिए दो नकली पिस्तौल लेकर आए थे। इन पिस्तौल को उन्होंने सहारनपुर से खरीदा था। आरोपियों ने पिस्तौल और वॉकी टॉकी को भी जंगल में फेंक दिया था। इन्हें पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...