Home Breaking News दोबारा हुआ पूजा के शव का पोस्टमार्टम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दोबारा हुआ पूजा के शव का पोस्टमार्टम

Share
Share

उन्नाव। दलित बच्ची का दोबारा पोस्टमार्टम कराने पर अड़े परिजनों की मांग पर पुलिस व प्रशासन ने मंगलवार को चंदन घाट से शव को खोदकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमॉर्टम किया। पिछली और वर्तमान रिपोर्ट में अंतर की जानकारी मिलते ही परिजन नाराज हो गए और कोर्ट से मेडिकल बोर्ड बनाने और जांच के बाद ही अंतिम संस्कार करने की मांग करने लगे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और शव को वहीं रख कर धरने पर बैठ गए.

बता दें कि 10 फरवरी को जमीन में दबी दलित बच्ची का शव मिलने के बाद दूसरे दिन 11 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को जाजमऊ के चंदन घाट में दफना दिया गया. इसके बाद से बच्ची के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी के डर से फोरेंसिक विशेषज्ञ से दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे हैं. उनकी मांग पर डीएम ने सोमवार को इसकी अनुमति दे दी थी. मंगलवार को लखनऊ के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई।

इसके बाद डॉक्टर बाहर आए और जब रिश्तेदार और उनके वकील को पहली और दूसरी रिपोर्ट में अंतर के बारे में पता चला तो उन्होंने दोनों में अंतर बताया. इसके बाद ही वहां मौजूद परिजन और उनके साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि पूर्व की रिपोर्ट में पुलिस की गलती की बात सच निकली है. इस पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और दूर-दूर से कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ धरने पर बैठ गए.

See also  बबलू हत्याकांड का चौथा आरोपी टावर पर चढ़ा, पुलिस पर मामले में फर्जी फंसाने का आरोप लगाया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...