Home Breaking News महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला

Share
Share

महाकुंभनगर। हेलो! कंट्रोल रूम…। जी, जी बोलिए…। संगम स्टेशन पर भीड़ बहुत अधिक बढ़ रही है। “हां कंट्रोल रूम से देखा जा रहा है, दारागंज रोड पर जाम है। स्टेशन से यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।” हम लोग क्या करें…। स्टेशन बंद करना पड़ेगा, बहुत अधिक भीड़ आ रही है।

दोपहर के लगभग एक बज रहे थे। यह संवाद कंट्रोल रूम में हो रहा था। संगम स्टेशन के हालात बताए गए तो संगम स्टेशन के लाइव फुटेज कई स्क्रीन पर चला दिए गए। इसके साथ टीथर्ड ड्रोन की फुटेज स्क्रीन पर लाई गई और संगम स्टेशन के आपपास की हर सड़क की स्थिति को देखा गया।

नागवासुकि मार्ग तो पूरी तरह से जाम था। दारागंज के अंदर की मोहल्ले की सड़कें भी भीड़ से भर गई थीं। संगम स्टेशन से पुराने पुल के नीचे जाने वाले मार्ग पर भीड़ की टकराहट होने लगी थी। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन से समन्वय बना और निर्णय हुआ कि स्टेशन को बंद कर दिया जाए।

प्रयागराज जंक्शन या फाफामऊ भेजा गया यात्रियों को

जो भी यात्री आएं, उन्हें प्रयागराज जंक्शन या फाफामऊ, प्रयाग स्टेशन भेजा जाए। दोपहर के लगभग डेढ़ बजे स्टेशन बंद कर दिया गया। मुख्य गेटों पर ताला लगाकर स्टेशन के अंदर जो यात्री मौजूद थे, उन्हें एकल मार्ग से बाहर निकाला गया। जो लोग अंदर लेटे थे उन्हें भी उठाया गया। स्टेशन से उद्घोषणा होने लगी कि यह स्टेशन बंद कर दिया गया है। अब यहां न तो ट्रेन मिलेगी न ही कोई ट्रेन आएगी। हालांकि यात्रियों के आने का क्रम स्टेशन के बाहर जारी रहा तो उन्हें समझा बुझाकर बाहर ही आगे भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई।

See also  16 सितम्बर को अपना हंटर गेमिंग लैपटॉप लॉन्च करेगा ऑनर

लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक यात्री आवागमन के लिए स्टेशन बंद रहेगा। भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

अफवाह फैली कि प्रयागराज जंक्शन बंद हुआ

संगम स्टेशन का पूरा नाम प्रयागराज संगम है। रविवार को जब संगम स्टेशन बंद किया गया तो अफवाह उड़ी कि प्रयागराज जंक्शन बंद कर दिया गया है। हालांकि उद्घोषणा यंत्रों से सूचनाएं प्रसारित होती रहीं, जिससे अफवाह को समय रहते ही दबा दिया गया।

हालांकि प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर यात्रियों का प्रवेश रोका गया था और उन्हें भीड़ प्रबंधन के नियमों के तहत ही प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने अपील की कि यात्री किसी भी जानकारी के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 18004199139 पर 139 पर मदद ले सकते हैं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू और अन्य तीन राज्यों में किए गए हमलों...

Breaking Newsराष्ट्रीय

‘चाइनीज माल’ HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह भारत के हारोप ड्रोन ने लाहौर में पाकिस्तान...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Operation Sindoor पर बॉलीवुड में जंग, टाइटल रजिस्टर करने के लिए 15 फिल्म स्टूडियो में मची होड़

हैदराबाद: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर...

Breaking Newsव्यापार

दो हिस्सों में बटेगा Tata Motors, जानें शेयरधारकों को कितने मिलेंगे शेयर?

टाटा मोटर्स अब दो अलग-अलग कंपनियों में बंटने जा रही है। मंगलवार...