नोएडा। नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण की तैयारी जारी है। 28 अगस्त को सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में हाउसिंग भूखंड पर बने अवैध टावर एपेक्स और सियान को ध्वस्त किया जाना है। इन टावरों के पिलर्स में विस्फोटक लगाने का काम किया जा रहा है।
सुपरटेक टावरों के ध्वस्तीकरण वाले दिन आसपास के नौ स्थानों पर मार्गों को बंद किया जाएगा। मुख्य सड़कों से लेकर अंदरूनी सड़क पर भी वाहनों और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस की सुरक्षा में रहेगा इलाका
एडवाइजरी को लेकर संशय में निवासी
नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में निवासियों को सीबीआरआइ की एडवाइजरी के बाद निवासियों में संशय की स्थिति बनी हुई है। लोगों का कहना है कि एडवाइजरी में कई चीजें स्पष्ट नहीं है। इसके कारण लोग परेशान हैं। एडवाइजरी में एहतियात और टावर ध्वस्तीकरण निर्धारित तिथि होने पर भी लोग संशय व्यक्त कर रहे।
ब्लाइस्ट के दौरान क्या-क्या होगा?
- एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी को पूरी तरह से खाली कराया जाएगा।
- इस दौरान उस इलाके में कोई भी शख्स मौजूद नहीं रहेगा। साथ ही कोई पशु या जानवर भी हटा दिया जाएगा।
- मदद के लिए आरडब्ल्यूए को पत्र लिखकर इस काम में मदद के लिए कहा गया है।
- सोसाइटी में सभी तरह के वाहनों को हटा दिया जाएगा।
- वाहनों को ट्विन टावर से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़ा किया जाएगा।
- डीजल से चलने वाले फायर हाइड्रेंट पंप को आपातकाल के लिए चालू रखा जाएगा।
- सुपरटेक ने नोएडा प्राधिकरण से कहा है कि ब्लास्ट के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद हों।
- जैसे- फायर डिपार्टमेंट, मेडिकल, हाउस कीपिंग स्टाफ और एनडीआरएफ की टीम।