Home Breaking News मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में एक्शन की तैयारी, ATS और NIA भी करेगी जांच?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में एक्शन की तैयारी, ATS और NIA भी करेगी जांच?

Share
नकली नोट
Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में मदरसे के ऊपर कानूनी कार्रावाई की जा रही है. गुरुवार को प्रयागराज में पुलिस ने अतरसुइया इलाके में चल रहे छापेमारी करके गैर मान्यता प्राप्त मदरसे में चल रहे नकली नोट छापने की फैक्ट्री का खुलासा किया था. पुलिस द्वारा मदरसे में छापे जा रहे नकली नोट के खुलासे के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से इस गैर मान्यता प्राप्त मदरसे का चिट फंड सोसायटी में हुआ रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए सहायक रजिस्ट्रार सोसायटी को पत्र लिखा है.

प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में नकली करेंसी बनाने के फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भी हरकत में आया है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसे में देश विरोधी गतिविधियों को करते हुए नकली करेंसी बनाने के आरोप में पकड़े गए मदरसे के खिलाफ कार्यवाई के लिए सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स को पत्र भेजकर मदरसे का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए प्रबंध समिति को निरस्त करने की कार्यवाई करने के लिए पत्र भेजा है.

पत्र में क्या कहा गया है?

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मदरसा जामिया हबीबिया की सोसायटी अन्जुमन जानिया हबीबिया प्रयागराज के पंजीयन एवं प्रबन्ध समिति को निरस्त कर दिया जाए, जिससे गैर कानूनी कार्य करने वाले मदरसे की गतिविधयां आगे न संचालित हो सके. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी की तरफ से भेजे गए पत्र में यह भी बताया गया है कि प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसा दशकों से चल रहा था.

See also  5 साल की बच्ची की Heart Attack से मौत, मां के साथ Mobile पर देख रही थी Cartoon

मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद के परिसर में एक कमरे में नकली नोटों की छपाई चल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके वहां पर छपे हुए नकली नोटों की गड्डी के साथ चार आरोपियों को पकड़ा था. जिसके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रावाई करते हुए उन्हें जेल भेज चुकी है. इसी कड़ी में मदरसे के रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की कार्यवाई करने के लिए सहायक रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है.

निरंतर रखी जाएगी निगरानी

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने यह भी बताया कि नकली नोट छापने के आरोप में पकड़े गए इस मदरसे के मौलवी और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की तरफ से निरन्तर निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह के देश विरोधी गतिविधियों में मदरसे के मौलवी द्वारा परिसर का इस्तेमाल किया गया और नकली नोट छापकर उसे बाजार में खपाने का काम किया गया है. उसके बाद अब इस गैर कानूनी मदरसे की निरन्तर विभाग की तरफ से निगरानी की जाएगी.

इससे वहां होने वाली वैध और अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे. उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले में 204 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं, जबकि 72 ऐसे मदरसे है जिन्हें मान्यता नहीं मिली है और उन्हें किसी प्रकार की कोई सरकारी मदद नहीं मिल रही है. उसी 72 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में अतरसुइया इलाके का यह मदरसा भी शामिल है. नकली नोट छापने वाला ये मदरसा जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं लेता है जिस कारण उनका विभाग सीधे कोई कार्यवाई नहीं कर सकता है. इसी वजह से मदरसे का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए विभाग की तरफ से सहायक रजिस्ट्रार को पत्र भेजा गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...