Home Breaking News राष्ट्रपति गोटबाया का इस्तीफा… सड़कों पर मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
Breaking News

राष्ट्रपति गोटबाया का इस्तीफा… सड़कों पर मना जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

Share
Share

कोलंबो: श्रीलंकाई संसद ने शुक्रवार को गोटाबाया राजपक्षे का श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। गोटाबाया के इस्तीफे के बाद अब गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कवायद शुरू हो गई है। यहां आगामी 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराए जाने हैं। जब तक श्रीलंका में नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं हो जाता, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ही अंतरिम राष्ट्रपति होंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए विक्रमसिंघे नामित

वहीं, श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी ने कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद के लिए नामित करेने का घोषणा की है। समाचार एजेंसी रायटर से बातचीत में श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के महासचिव सागर करियावासम ने बताया कि पार्टी ने रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप नामित करने का फैसला किया है। बता दें, श्रीलंका में राजपक्षे सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में शामिल लोग विक्रमसिंघे के इस्तीफे की लगातार मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद सत्तारूढ़ दल ने उन्हें ही राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नामित करने का फैसला किया है।

20 जुलाई को होंगे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव

गोटाबाया राजपक्षे द्वारा राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पुष्टि की थी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि संवैधानिक रूप से नया राष्ट्रपति नियुक्त करने के लिए चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने सभी से इस प्रक्रिया को जल्दी और सफलतापूर्वक बनाने के लिए समर्थन करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार को अपने परिवार समेत सिंगापुर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा संसद के अध्यक्ष को मेल किया था। जिसके बाद संसद ने उनके मूल इस्तीफे की मांग की थी। आज संसद में उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया।

See also  तालिबान की जीत में पाकिस्तान की भूमिका की जांच करे अमेरिका
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...