Home Breaking News नोएडा में बेटी संग लिफ्ट में फंसे इस सोसायटी के अध्यक्ष, देखें हैरान करने वाला ये मामला
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में बेटी संग लिफ्ट में फंसे इस सोसायटी के अध्यक्ष, देखें हैरान करने वाला ये मामला

Share
Share

नोएडा: जिला गौतमबुद्ध नगर में आए दिन लिफ्ट में लोगों के फसने की शिकायत आती रहती है. आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं. बावजूद इसके इस तरह की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सेक्टर-74 स्थित ग्रैंड अजनारा सोसाइटी का है. जहां एक बच्ची अपने पिता के साथ लिफ्ट में फंस गई, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो दो मिनट का है. लिफ्ट में फसने वाले की पहचान विवेक सिंह के रूप में हुई है. विवेक सेक्टर-74 ग्रैंड अजनारा सोसाइटी के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष भी हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विवेक अपनी बेटी के साथ लिफ्ट में फंसे हुए हैं. विवेक अपनी बेटी से बातचीत भी कर रहे हैं ताकि बच्ची डरे नहीं. विवेक के अनुसार उस वक्त लिफ्ट से वह चौथी मंजिल पर जा रहे थे. तभी तीसरी और चौथी मंजिल के पास लिफ्ट अटक गई. उस समय न तो कोई बटन काम कर रहा था और न ही कोई अन्य फंक्शन. फोन करके सुरक्षाकर्मियों को बुलाया तब किसी तरह लिफ्ट से वह निकले. वह पूरे 15 मिनट तक अपनी बेटी के साथ लिफ्ट में झूलते रहे.

दवा सप्लाई के नाम पर दिल्ली में की ठगी, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार

जानबूझकर साजिश

वीडियो में सुरक्षाकर्मियों से विवेक कह रहे हैं कि सोसाइटी के हैंडओवर के लिए कह रहा हूं. इसलिए जान बूझकर यह सब किया जा रहा है. यह दूसरी बार है जब इस तरह से लिफ्ट में फंसा हूं. शनिवार को भी यही हुआ. वो बताते हैं कि इस तरह की घटना लगातार हो रही है. ऐसा लगता है जानबूझकर साजिश के तहत ऐसा कराया जा रहा है. एक दिन पहले ही सुपरटेक केपटाउन में लिफ्ट तीसरी मंजिल से गिर गई. इसमें एक युवक घायल हो गया था.

See also  गाजियाबाद में पांच साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...