Home Breaking News मुरादाबाद में पुजारी की गला काटकर हत्या, इस हालत में मिला शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में पुजारी की गला काटकर हत्या, इस हालत में मिला शव

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर के पुजारी की हत्या से सनसनी फैल गई. पुजारी का शव मंदिर परिसर में चारपाई पर पड़ा मिला. उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुजारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड भी बुला लिया गया.

हत्या किसने की इसकी जांच में पुलिस जुट गई है. पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुजारी मुन्नालाल मूल रूप से बरेली जिले के सिरसा भमरौआ के रहने वाले थे. वह बीते 12 वर्षों से मंदिर में रहकर सेवा कर रहे थे. उनकी हत्या से लोगों में आक्रोश है. पुजारी की हत्या के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमों का गठन किया गया है.

मंदिर का गेट पर अंदर से लगा था ताला

मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस इलाके की अगवानपुर चौकी क्षेत्र के भटवाली गांव में 200 साल पुराना शिव मंदिर है. यहां 65 वर्षीय मुन्नालाल कश्यप पुजारी के रूप में काम करते हैं और मंदिर परिसर में रहते हैं. गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह गांव के शिवपाल दूध लेकर मंदिर पहुंचे थे. शिवपाल ने बताया कि जब वह मंदिर पहुंचे तो गेट बंद था. जबकि गेट सुबह 4 बजे तक खुल जाता था. 10 बजे तक जब गेट नहीं खुला तो शिवपाल ने पुजारी को आवाज लगाई. काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो उनसे गांव के लोगों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के गेट में अंदर से ताला लगा हुआ है.

See also  पहली बार इस खिलाड़ी ने जीती पर्पल कैप, दो रिकॉर्ड बनाते हुए जमकर चटकाए विकेट

चारपाई पर पड़ा था पुजारी का शव

ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस से शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट खुलवाकर अंदर गई तो वहां चारपाई पर पुजारी मुन्नालाल का शव पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल सिविल लाइंस पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हेमराज मीणा के द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि घटना के खुलासे को लेकर 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...