Home Breaking News Prime Minister’s message gives inspiration – CM Tirath Singh Rawat
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

Prime Minister’s message gives inspiration – CM Tirath Singh Rawat

Share
Share

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 75 अंक पूरे होने पर कहा कि इससे देश को आगे बढ़ने का हौसला और मार्गदर्शन मिला है। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री के बेहतर प्रबंधन से देश में स्थिति नियंत्रित हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की बात हो या फिर स्वच्छता या विरासत को संजोने की, हर दिशा में उनके प्रेरणा देने वाले संदेशों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

मन की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ने देश को हौसला दिया और खराब स्थिति में सभी को एकजुट किया। कोरोना वारियर्स के प्रति जो सम्मान का भाव प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में रखा है, उसके लिए पूरा देश कृतज्ञ है। उन्होंने खेलों में महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियां गिनाकर प्रोत्साहित किया, तो कचरे से कंचन बनाने वाले प्रयासों की भी जमकर सराहना की। इससे पूरे समाज को प्रोत्साहन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चल रहे अमृत महोत्सव की बात कही तो तीज त्योहारों और लोक भाषाओं के संवर्द्धन की भी जरूरत पर बल दिया। ईस्टर पर्व को जीवन के उत्साह और उम्मीदों के पुनर्जीवन का पर्व बताया। बसंत से लेकर होली के रंगों और प्रकृति के समन्वय के बारे में बताया और विरासत को संजोने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जन्मदिवस को यादगार बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री की अपील पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी सभी से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की है।

See also  महामारी ने सोच बदली, नए ग्राहक आए बाजार में
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...