बांदा : उत्तरप्रदेश के बांदा जिले की जेल से बड़ी खबर सामने आयी है। जिले के बिसंडा के मिलाथू गांव निवासी 80 वर्षीय कैदी रामस्वरूप को हत्या के मामले में हाई कोर्ट से सजा मिली थी। वह किडनी संबंधित बीमारी से ग्रसित था। मंडल कारागार में बंद कैदी की हालत बिगड़ गई। जेल अस्पताल में उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसकी अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो गई।
इसके बाद पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बीमार रहने से उसका उपचार चल रहा था। स्वजन को उसके दम तोड़ने की सूचना भेजी गई है
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
वहीं शहर में बिसंडा कस्बा निवासी 25 वर्षीय मुकेश बाइक से अतर्रा जा रहा था। बाइक जैसे ही अतर्रा-बिसंडा मार्ग पर ग्राम आऊ के पास पहुंची। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर टक्कर की युवक को टक्कर लग गई।हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई।