Home Breaking News बिग बॉस 16 में लाखों रुपये कमाने के बाद भी मुंबई में बेघर हैं प्रियंका चौधरी, बोलीं- मैं किसी तरह मैनेज कर रही हूं
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बिग बॉस 16 में लाखों रुपये कमाने के बाद भी मुंबई में बेघर हैं प्रियंका चौधरी, बोलीं- मैं किसी तरह मैनेज कर रही हूं

Share
Share

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 की टॉप 3 फाइनलिस्ट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी इस रियलिटी शो के बाद काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग में गजब का इजाफा हुआ है। लोग उनके वीडियो बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही वह उन्हें अंकित गुप्ता के साथ जल्द किसी नए शो में देखने के लिए भी बेताब हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह उन्हें घर की तलाश है।

घर की तलाश में हैं प्रियंका

प्रियंका चाहर चौधरी के शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से डेब्यू करने की चर्चा थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात का खंडन करते हुए इन खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया। इसके बाद यह भी चर्चा रही है वह एकता कपूर के ‘लॉक अप 2’ में देखी जाएंगी। उन्हें इस शो के लिए भी अप्रोच किया गया है। अब ई टाइम्स की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस अपने लिए मुंबई में घर ढूंढ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी शेयर की कि वह जल्द ही अंकित गुप्ता के साथ एक वीडियो एल्बम में नजर आएंगी।

आज है सोमवती अमावस्या, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव की उपासना

नए प्रोजेक्ट का किया खुलासा

प्रियंका को बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद फैंस का काफी ज्यादा प्यार और प्रसिद्धी मिल रही है। इससे पहले वह चंडीगढ़ी में थीं, जहां ‘उडारियां’ की शूटिंग हुई थी। अब क्योंकि वह बिग बॉस से बाहर आ गई हैं और यह शो खत्म हो चुका है, ऐसे में इस शहर में उन्होंने अपने लिए घर की तलाश तेज कर ली है। प्रियंका ने कहा, ‘मैं ये बोलना चाहती हूं सारे #PriyAnkit फैंस को जो मेरे या अंकित के प्रोजेक्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं कि जल्द कुछ आएगा।’

See also  पूर्व सांसद धनंजय स‍िंह पुलिस की लापरवाही के चलते फरार, की जा रही है इनाम बढ़ाने की तैयारी

‘सिर्फ एक फोन है’

प्रियंका ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक फोन है। वह किसी तरह मैनेज कर रही हैं। वह पहले भी मुंबई में रही हैं लेकिन जब से बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तब से शहर का माहौल बिलकुल अलग है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...