Home Breaking News प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

प्रियंका हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की स्‍वतंत्रता छीनने की बात कर रहीं हैं-सुरेश खन्‍ना

Share
Share

लखनऊ। कर्नाटक में हिजाब विवाद का रंग उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी चढ़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया कि हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में बिकनी, जींस या हिजाब पहनना या पर्दा हटाना एक महिला का अधिकार है. बाद में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता में भी इस बारे में पूछे जाने पर वह अपने रुख पर अड़ी रहीं. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हिजाब का समर्थन कर महिलाओं की आजादी छीनने की बात कर रही हैं.

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के मौके पर प्रेस वार्ता में प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल किया गया कि ‘आप कह रहे हैं कि चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए लेकिन बुधवार सुबह आपने हिजाब पर जो ट्वीट किया, उसने विकास की धारा को मोड़ दिया है’? इस पर प्रियंका ने पलट कर पूछा कि क्या मैंने हिजाब पर बहस शुरू कर दी है? फिर कहा कि एक महिला का अधिकार है कि वह बिकनी पहनना चाहती है या हिजाब पहनना चाहती है या घूंघट पहनना चाहती है या साड़ी या जींस पहनना चाहती है। इसमें कोई राजनीति नहीं है और होनी भी नहीं चाहिए।

इस पर उनसे फिर पूछा गया कि स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में बिकनी कहां से आई? इसके जवाब में प्रियंका ने कहा कि आप बातचीत कर कुछ भी कह सकते हैं. किसी महिला को यह बताने का अधिकार नहीं है कि उसे क्या पहनना है। फिर उसने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मी से गुस्से में कहा कि मैं आपको दुपट्टा उतारने के लिए कह रहा हूं। मीडियाकर्मी ने उनसे कहा कि मैं स्कूल में नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में हूं. इस पर प्रियंका ने कहा कि आप जहां भी हों, क्या मुझे आपसे यह कहने का हक है? तब उसने कहा कि मुझे आपसे यह कहने का अधिकार नहीं है।

See also  वरुण धवन की भतीजी की बोल्डनेस देख चौंक जाएंगे आप, फिर अदाओं से ढाया कहर

सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तत्काल प्रतिक्रिया आई। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘यह वही प्रियंका हैं जिन्होंने हिजाब का समर्थन किया था जो उत्तर प्रदेश में ‘लड़की हूं लड़ेंगे शक्ति हूं’ के नारे के साथ यूपी की महिलाओं और बेटियों की आवाज उठाने आई थीं, लेकिन यह दुखद है कि आज उसने हिजाब पहन रखा है। इसका समर्थन कर वे एक खास समुदाय की महिलाओं की आजादी छीनने की बात कर रहे हैं. महिलाओं की आजादी की बात करने वाली प्रियंका ने भी स्कूल-कॉलेज में हिजाब का समर्थन कर विभाजन और नफरत की राजनीति का समर्थन किया है. स्कूल में कोई घूंघट या हिजाब काम नहीं करेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...