Home Breaking News जन्म के 100 दिन बाद हाॅस्पिटल से घर आईं प्रियंका-निक की नन्हीं परी, लाडो को पहली बार सीने लगा खिला ‘देसी गर्ल’ का चेहरा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जन्म के 100 दिन बाद हाॅस्पिटल से घर आईं प्रियंका-निक की नन्हीं परी, लाडो को पहली बार सीने लगा खिला ‘देसी गर्ल’ का चेहरा

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करना वाली प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मां बनी। मदर्स डे के मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा की पहली तस्वीर साझा की। साथ ही बताया कि प्रियंका ने बेटी को पहली बार गले लगाया है। 8 मई को प्रियंका और निक ने अपनी लाडली की पहली झलक दिखाई।

निक और प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है। तो वही फोटो की बात करें तो निक और प्रियंका ने निक और प्रियंका इसमें साथ बैठे हैं। प्रियंका की गोद में उनकी बेटी मालती है, जिसे उन्होंने सीने से लगाया हुआ है। हालांकि फोटो में बच्ची के चेहरे को निक और प्रियंका ने एक इमोजी से ढका हुआ है। प्रियंका ने अपनी बच्ची को गले लगा रखा है और निक बड़े प्यार से अपनी बेटी को निहार रहे हैं।

प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए मां बनने के एहसास को फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि इस मदर्स डे के मौके पर मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम पिछले कुछ महीनों से एक रोलर कोस्टर राइड पर बैठे हैं। हमें पता है कि और भी लोगों ने इस तरह का अनुभव किया होगा। एनआईसीयू में 100 से ज्यादा दिनों के बाद, हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है। हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की जरूरत होती है। हमारे पिछले कुछ महीने चैलेंज से भरे थे।

See also  नोरा फतेही ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में दिखाया अपना कातिलाना फिगर, कमेंट सेक्शन में लग गई आग!

प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ‘अब एक बात साफ हो गई है कि हर पल परफेक्ट और कीमती है। हम बेहद खुश हैं कि हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है. हम लॉस एंजेलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ होकर हमारी मदद की। हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ है। M, मम्मी और डैडी तुमसे बहुत प्यार करते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...