Home Breaking News लखनऊ में काली फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर मुकदमा, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में काली फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर मुकदमा, धार्मिक भावना आहत करने का आरोप

Share
Share

लखनऊ। देश तथा प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। फिल्म काली के पोस्टर में देवी काली की फोटो को लेकर बढ़ते विवाद को लेकर लखनऊ में भी फिल्म के निर्माता लीना मणिमेकलई के साथ तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

निर्माता तथा तीन अन्य के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में हिंदू आस्था को अहित करने और संगीन अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। लखनऊ में अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। शुक्ला ने केस दर्ज कराने के साथ ही फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को तत्काल ही गिरफ्तार करने की मांग की है। मां काली फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर लोग भड़क उठे। लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। लखनऊ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता वेद प्रकाश शुक्ला ने फिल्म के निर्माता लीना मणिमेकलई, एशोसियेट प्रोड्यूसर और एडिटर श्रवण ओनाचन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र ने बताया कि अधिवक्ता मूल रूप से उन्नाव जनपद के अचलगंज पडरी कला के रहने वाले हैं। यहां पुराना हाईकोर्ट गेट नंबर आठ के पास रहते हैं। अधिवक्ता के मुताबिक सोमवार को उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर एक चित्र वायरल होते देखा। जिसमें हिंदू की आराध्य देवी काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इस चित्र से लोगों में आक्रोश है। यह धर्म का अपमान है। इससे कोई भी अप्रिय घटना भी हो सकती है, क्योंकि हिंदू आस्था का मजाक उड़ाया गया है। हिंदू देवी को अत्यंत विदुपित ठंग से प्रस्तुत किया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल पोस्टर के आधार पर फिल्म काली के निर्माता निर्देशक, एशोसिएट प्रोड्यूसर आशा ओनाचन, एडिटर श्रवण के खिलाफ मुकदमा धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिल्म का पोस्टर और वायरल ट्वीट को की फोटो और साक्ष्य लेकर मामले की जांच की जा रही है।

See also  शून्य घुलित ऑक्सीजन के साथ यमुना में प्रदूषण का स्तर सबसे खराब

फिल्म काली के पोस्टर में देवी मां काली को सिगरेट पीता देख लोग काफी भड़क रहे हैं। देश के अन्य राज्यों के साथ मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी पहुंचा है। एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को देखकर कई लोगों की भावनाएं आहत हो गई हैं। फिल्म काली के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीता देख लोग काफी भड़के हैं। इस फिल्म के इस पोस्टर ने बवाल मचा दिया है। इस पोस्टर में सिर्फ देवी की तस्वीर ही नहीं बल्कि उसमें कुछ ऐसा भी दिखाया गया है,जो अब विवाद का कारण बन रहा है। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही लोग इस डाक्यूमेंट्री के डायरेक्टर का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में लीना मणिमेकलई की डाक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर सामने आया, जिसे देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। इन सभी लोगों ने लीना को अरेस्ट करने की भी मांग उठाई है।

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने दो जुलाई को डाक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर जारी किया। उन्होंने अपना यह पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव में लॉन्च किया गया। लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम काली रखा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली के हाथ में सिगरेट है। सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...