Home Breaking News ग्रेटर नोएडा: प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाकर मार डाला, दोस्तों पर हत्या का आरोप, 2 हिरासत में
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाकर मार डाला, दोस्तों पर हत्या का आरोप, 2 हिरासत में

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली दादरी की कोट चौकी क्षेत्र के जंगल में मंगलवार रात गाजियाबाद निवासी प्रॉपर्टी डीलर का संदिग्ध परिस्थितियों में फॉर्च्यूनर के अंदर जला हुआ शव मिला है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव कार के अंदर जलाने की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस एक संबंधित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस घटना का खौफनाक वीडिया सामने आया है। दोस्तों पर प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर कार में जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है।

दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात थाना क्षेत्र में एनएचआई 34 से करीब 200 मीटर दूर नंगला नैनसुख मार्ग से सटे जंगल के अंदर से राहगीरों ने आग की लपटें देखी। राहगीर व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो एक कार को धू-धू कर जलते देखा। सूचना पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

पुलिस को कार के अंदर युवक का जला हुआ शव मिला। जिसकी पहचान प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव निवासी गाजियाबाद के रुप मे हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में युवक के दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मृतक के स्वजन को सूचित कर आगे की जांच कर रही है।

See also  18 साल पहले आजम खां पर दर्ज हुए केस में अब दोबारा होगी विवेचना, पापड़ फैक्ट्री पर बुलडोजर चलवाने का आरोप

ज्वेलरी को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस के मुताबिक, आरोपित और प्रॉपर्टी डीलर आपस में मित्र थे। उनके बीच कुछ समय से ज्वेलरी के लेनदेने को लेकर विवाद चल रहा था। मामले की जांच कर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। अभी तक दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सड़क से 100 मीटर अंदर जंगल की घटना

बता दें कि मंगलवार रात एनएच-34 से दो सौ मीटर दूर और नंगला नैनसुख मार्ग से सौ मीटर दूर जंगल में एक फॉर्च्यूनर कार में आग की लपटे उठते हुए राहगीरों ने देखी। धीरे-धीरे इसकी सूचना गांव व आसपास के क्षेत्रों में फैल गई। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। इसके बाद कार के पास जाकर देखा तो उसके अंदर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा था। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...