नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की शनिवार सुबह संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-113 प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित गोल्फ व्यू-प्रथम सोसाइटी में 32 वर्षीय विपिन गांधी परिवार के साथ रहते थे। वह सुबह अपने घर पर मृत अवस्था में मिले। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि मृतक प्रॉपर्टी का काम करते थे। पुलिस को आशंका है कि उनकी मौत हृदयाघात के चलते हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। इसके अलावा पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।