Home Breaking News गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद, दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 55 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे की शिकायत पर पवन भाटी समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गौरतलब है कि पवन भाटी मृतक का भतीजा है.

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन इलाके में हुई, जब लोगों के एक समूह ने विक्रम मावी पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं. इसमें विक्रम के पेट और सीने में गोली लगी. मावी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

‘पवन भाटी समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज’

पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मृतक के बेटे सागर मावी ने मुख्य आरोपी पवन भाटी समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 5 मई को पवन भाटी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विक्रम (पिता) पर धारदार हथियारों से हमला किया था. फिर कल रात करीब 9 बजे मैं और मेरे पिता प्रेम नगर कॉलोनी स्थित अपने ऑफिस से लोनी बॉर्डर इलाके के टीला शहबाजपुर गांव लौट रहे थे.

‘मृतक और आरोपी के खिलाफ पहले से 5-5 मामले दर्ज’

इसी दौरान भाटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हम पर हमला कर दिया. इसमें मुझे चोट लगी. मैं किसी तरह बच गया और मेरे पिता घायल हो गए. फिर आरोपियों ने पिता को चार गोलियां मार दी. आपको बता दें कि मारे गए प्रॉपर्टी डीलर और उसके भतीजे का पूर्व से आपराधिक इतिहास था और दोनों के खिलाफ पांच-पांच मामले दर्ज थे.

See also  नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

‘पवन भाटी के पिता, मां, पत्नी और एक अन्य शख्स गिरफ्तार’

डीसीपी यादव ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल पवन भाटी के पिता, मां, पत्नी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीमें मुख्य अपराधी पवन भाटी और अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...