Home Breaking News प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश

Share
Share

प्रयागराज। पितृ विसर्जन पर गंगा स्नान करने जा रहे 48 वर्षीय प्रापर्टी डीलर सत्यपाल उर्फ बाबा लाल की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े और सरेराह वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक भाग निकले। कत्ल का कारण भूमि विवाद बताया गया है।

मामले में सत्यपाल की पत्नी दीपमाला ने उस्तापुर महमूदाबाद निवासी शिवकुमार उर्फ ननका उसके भाई राजकुमार उर्फ हकड़ू, मम्फोर्डगंज के नीरज व पांच अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। झूंसी थाना क्षेत्र के नैका गांव निवासी सत्यपाल प्रापर्टी डीलिंग के साथ ईंट-बालू का भी कारोबार करता था।

हत्यारोपित मौके से फरार

शनिवार सुबह करीब सात बजे वह अपने भतीजे मंजीत के साथ गंगा स्नान करने के लिए छतनाग घाट जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान शिवकुमार अपने साथियों के साथ बाइक से आया और सत्यपाल के सिर पर तमंचे से गोली मार दी। इससे सत्यपाल जमीन पर गिर पड़े तो हत्यारोपित वहां से भाग निकले। सत्यपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उधर, दिनदहाड़े हुई हत्या से परिवार समेत अन्य लोगों ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन बुजुर्गों ने शांत करा दिया। दीपमाला का यह भी आरोप है कि उस्तापुर महमूदाबाद में उनकी पैतृक जमीन है, जिस पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते थे। विरोध पर पति की हत्या की गई। झूंसी थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।

See also  बाहरवाली से भिड़ा टांका...तो पत्नी को दी ऐसी मौत कि कांप गई रूह; अपनी ही रची कहानी में फंसा और उगल दिया सच
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...